यात्रा में बढ़ा स्वाद: रेलवे ने शुरू की सीट-डिलीवरी हॉट मील सुविधा
भोपाल रेल मंडल में भारतीय रेलवे ने एकीकृत मोबाइल ऐप सेवा शुरू की है, जिससे यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे टिकट बुकिंग, ट्रेन जानकारी और गर्म भोजन की सुविधा मिलेगी।

भोपाल. ट्रेन यात्रा के दौरान अब यात्रियों को गर्म भोजन, मिनरल वाटर या जरूरी यात्रा जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल रेल मंडल में एकीकृत मोबाइल ऐप सेवा को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म सर्विस प्रोवाइडर सर्वर से कनेक्ट कर दिया है। इस डिजिटल पहल से रेल यात्रा पहले से कहीं अधिक सरल और सुविधाजनक हो गई है।
सीट पर बैठे-बैठे मिलेगी यात्रा से जुड़ी हर जानकारी
भोपाल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रा से जुड़ी कई सेवाओं को एक ही मोबाइल ऐप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है।
इस ऐप के माध्यम से यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे ट्रेन की लाइव लोकेशन, रिजर्वेशन चार्ट, टिकट विवरण, पीएनआर स्टेटस और ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
टिकट बुकिंग और ट्रेन सर्च भी आसान
एकीकृत मोबाइल ऐप के जरिए यात्री आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन सर्च, कोच पोजीशन और सीट लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां तुरंत उपलब्ध हो जाती हैं। इससे स्टेशन पर अनावश्यक पूछताछ और भीड़ से यात्रियों को राहत मिलेगी।
सफर में मिलेगा गर्म और ताजा भोजन
यात्रा के दौरान भोजन की समस्या को दूर करने के लिए ऐप में ई-कैटरिंग सेवा को भी जोड़ा गया है। अब यात्री अपनी पसंद का गर्म और ताजा भोजन, साथ ही मिनरल वाटर, सीधे अपनी सीट पर ऑर्डर कर सकेंगे। यह सेवा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करती है, जिससे यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक और संतोषजनक बनता है।




