छात्रा से दरिंदगी की कोशिश नाकाम, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी सलाखों के पीछे
रायगढ़ में बालिका से छेड़छाड़ और जबरन अपहरण की कोशिश का मामला, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार। चाकू व ईको कार जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड पर।

रायगढ़. जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की है। महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बालिका से छेड़छाड़ और जबरन उठाने के आरोप में शाकिब खान (24), निवासी पूरी बगीचा चांदमारी, रायगढ़ को हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित बालिका ने महिला थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी। आरोपी वर्ष 2023 से लगातार जबरन बातचीत करने, रास्ते में पीछा कर परेशान करने और छेड़छाड़ जैसी हरकतें करता था। इस संबंध में उसने परिजनों को भी जानकारी दी थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र उसके पिता उसे स्कूल छोड़ने जाने लगे थे। बालिका ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में हुई घटनाओं के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी।
गणतंत्र दिवस पर जबरन उठा ले गया आरोपी
बालिका के अनुसार, 26 जनवरी को अस्वस्थ होने के बावजूद वह स्कूल गई थी। गणतंत्र दिवस रैली के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह स्कूल में ही रुकी और सुबह करीब 9 बजे शिक्षिका से अनुमति लेकर घर के लिए निकली। इसी दौरान आरोपी शाकिब खान सफेद रंग की ईको कार से वहां पहुंचा, चाकू जैसे हथियार से डराया-धमकाया और जबरन गाड़ी में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया, जहां गलत नियत से छेड़छाड़ की।
इसके बाद आरोपी दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के सामने गली में बालिका को छोड़कर फरार हो गया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
त्वरित पुलिस कार्रवाई, हथियार व वाहन जब्त
घटना की जानकारी मिलने पर बालिका ने अपने शिक्षक और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद महिला थाना में अपराध क्रमांक 05/2026 के तहत धारा 137(2), 74, 75(2), 78(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 एवं 8 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
मामला शशि मोहन सिंह के संज्ञान में आते ही तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर द्वारा पीड़िता के वीडियो बयान दर्ज कराए गए और घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार (क्रमांक CG 13 BB 1840) जब्त की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिले में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बालिकाओं से छेड़छाड़, पीछा करने या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बालिकाओं और उनके परिजनों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक घटना की सूचना बिना झिझक पुलिस को दें।




