सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- मतदान के फाइनल आंकड़ों को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए

रांची
राजधानी रांची के हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मतदान के फाइनल आंकड़ों को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
 
जेएमएम के महासचिव एवं सह प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के फाइनल आंकड़े काफी देर से जारी किया जा रहे हैं। इनमें लगभग 6 प्रतिशत मतदान बढ़ाया गया है। जबकि अब तक मतदान के फाइनल आंकड़े मतदान वाले दिन देर रात तक अथवा अगले दिन सुबह तक अपडेट हो जाते थे।

उन्होंनेे कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि झारखंड की हर लोकसभा में लगभग 26 हजार वोट ज्यादा बढ़ाया गया। इससे आशंका होती है कि भाजपा के विरोधी दलों के उम्मीदवारों को हराने के लिए ऐसा किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने झारखंड के दो मंत्री को ईडी के समन मामले में भी मीडिया के रिपोर्ट का खंडन किया।

Source : Agency

2 + 1 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099