पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने T20I में हासिल की बड़ी उपलब्धि, 409वां चौका लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

नई दिल्ली
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंद में 69 रन की दमदार पारी खेली, जिससे वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। उन्हें बेन सीयर्स ने क्लीन बोल्ड किया। बाबर आजम ने 107 पारियों में 409 चौके लगाए हैं। बाबर ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 136 पारियों में 407 चौके मारे थे। बाबर और स्टर्लिंग दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में 400 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 109 पारियों में 361 चौके मारे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 143 पारियों में 359 चौके जड़े हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमां ने 33 गेंद में 43 रन और उसमान खान ने 24 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 179 रन चाहिए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने 33 गेंद में 52 रन और जोश क्लार्कसन ने 26 गेंद में 38 रन की पारी खेली। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 21 गेंद में 23 रन बनाए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके।

 

Source : Agency

4 + 7 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099