लोकसभा चुनाव : पहले दौर के नामांकन नामांकन के दौरान गया में एनडीए ने दिखाया दम

गया.

लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। इसी को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। गया लोकसभा सीट से एनडीए के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नामांकन भरा तो वहीं महागठबंधन से पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने नामांकन भरा। अपने-अपने दावेदारों के समर्थन में एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेता पहुंचे हैं।

गया की हाईप्रोफाइल सीट एनडीए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में सभा स्थल पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ संजय जायसवाल, एमएलसी जीवेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी महाचंद्र सिंह, मंत्री संतोष सुमन समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे।

नामांकन रैली में शामिल हुए महागठबंधन के दिग्गज
वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले वह श्री जगन्नाथ मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान राजद के पूर्व मंत्री डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। जहां एनडीए की गांधी मैदान तो महागठबंधन की गया कालेज खेल परिसर में सभा होगी। जहां दोनो दलों के दिग्गज नेता जुटेंगे। मालूम हो कि अब तक 15 एनआर काटे गए हैं। इसमें तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सबसे पहले पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार अरुण कुमार ने पर्चा भरा है। वहीं बीते सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी वजीरगंज के चंदन कुमार और कुजापी के रहनेवाले रानू कुमार चौधरी ने नामांकन पत्र भरा है।

Source : Agency

13 + 5 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099