झारखंड में 8 लाख से अधिक बच्चों का 8वीं बोर्ड का जल्द जारी होगा रिजल्ट

रांची.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के बाद अब 8वीं और 11वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है। विद्यार्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आज या कल और इस वीक कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है।

8वीं क्लास का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गईहैं। आपको बता दें कि 8 लाख से अधिक उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मार्च में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं हुईथीं। पिछले साल की बात करें तो अप्रैल में परीक्षाएं हुईथी जून में रिजल्ट आ गया था ऐसे में इस बार परीक्षाएं पहले हुईं थी तो अब रिजल्ट भी मई में ही आ जाना चाना चाहिए।

JAC 8th Result 2024: यूं चेक कर सकेंगे जैक रिजल्ट ---
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 1वीं के छात्र JAC Class 8 Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट ---
पिछले साल झारखंड बोर्ड 8वीं में 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 सफल रहे थे। वहीं झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने सत्र 2024-25 में सभी सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन लेने का निर्देश दिया है। वर्ग प्रोन्नति व स्कूल परिवर्तन के बाद कक्षा छह, नौवीं व 11वीं में भी 15 जून तक अनिवार्य रूप से नामांकन लेना है। 

Source : Agency

6 + 6 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Corporate Office: M 3 Plot No 162, Ashirwad Complex, Near Icici Bank, MP Nagar, Zone-1, Bhopal (M.P.) Pin: 462011

CG Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099