बीकानेर.
शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक आठ साल के बच्चे को निजी स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में बच्चे को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के अनुसार बच्चा अपने मामा के साले की शादी में शामिल होने बीकानेर आया था।
राकेश पुत्र खेमाराम देवासी निवासी सुवाप आऊ जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के हाजी मार्केट के पास मंगलवार सुबह अपने मामा के घर से बाहर निकला ही था कि तेज गति से आ रही एक निजी स्कूल की वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source : Agency