सेब के रस के फायदे: आपके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले गुण

वजन

सेब का जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.  सेब के जूस में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं, तो शरीर की कई बीमारियां चुटकियों में दूर हो जाती है. मशहूर डायटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि सेब का जूस पीने से आपका बढ़ा वजन भी कम हो जाता है. शरीर को मजबूती मिलती है.

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने पर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. हाई कोलेस्ट्रोल दिल की समस्याओं को बढ़ाता है, लेकिन इसके रोजाना सेवन से आपका दिल हमेशा ठीक रहता है. सुबह सेब का रस आपको जरूर पीना ही चाहिए. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी ये आपकी काफी मदद करता है. खाली पेट भी आप इसका सेवन कर सकते हैं.

आंखों की रोशनी

आंखों की रोशनी को बढ़ाने और उसको ठीक रखने में ये आपकी काफी मदद करता है. एक गिलास सेब का जूस आपको रोजाना सुबह के समय पीना चाहिए. सेब में विटामिन ए अच्छी मात्रा में होता है. आंखों से संबंधित बीमारियों से छुटकारा दिलाने में ये आपकी काफी मदद करता है.

अस्थमा के अटैक

सेब और इसका जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके रोजाना सेवन से आपके शरीर से कई बीमारियों का नाश हो जाता है. अस्थमा के मरीजों को रोजाना इसका सेवन करना चाहिए. अस्थमा के अटैक के खतरे को कम करने में ये मददगार साबित होता है.

पाचन

सेब में जरूरी मिनरल्स, पोटैशियम होते है, जो शरीर को फिट रखने में आपकी काफी मदद करते हैं. पाचन में सुधार करके आपके पेट को ठीक तरीके से रखने के लिए ये आपकी मदद करता है. ये सेवन पेट को लंबे समय तक भरा रखने में फायदेमंद है.   

 

Source : Agency

1 + 11 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099