इस आईपीएल में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों ने तेजी से प्रगति की: कोच लांस क्लूसनर

लखनऊ.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच लांस क्लूसनर ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीमों के लगातार बड़े स्कोर बनाने के लिए बल्लेबाजों की तेजी से हुई प्रगति को श्रेय दिया जो मिले मौकों का पूरा फायदा उठा रहे हैं। इस आईपीएल में टीमें 200 और 250 रन का स्कोर आसानी से बना ले रही हैं और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर का मानना है कि गेंदबाजों का अंतिम ओवरों में साधारण प्रदर्शन भी बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने में मदद कर रहा है।

क्लूसनर ने शनिवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स से मिली सात विकेट की हार के बाद कहा, पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी प्रदर्शन को देखो तो मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी नहीं हुई। उन्होंने कहा, काफी साधारण गेंदबाजी हुई है और इन दिनों बल्लेबाज इतना अच्छा कर रहे हैं, वे मिले मौकों का पूरा फायदा उठा रहे हैं। शायद इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पिच सपाट हो रही हैं। मैंने काफी स्विंग भी नहीं देखी।

 

Source : Agency

15 + 7 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099