चरखी से गन्ने का रस निकालते समय फंसने से युवती के बाल चमड़ी समेत उखड़े

उदयपुर.

कल मतदान के दिन शहर के अंबामाता क्षेत्र निवासी युवती के बाल उसके पिता की गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में फंसने से चमड़ी समेत उखड़ गए। वहां मौजूद सिविल डिफेंस जवान ने युवती का सिर चरखी में जाने से बचाया अन्यथा और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तनीषा माली अपने पिता की गन्ने का रस निकालने की चरखी पर खड़ी थी।

तभी रस निकालने वाली मशीन में उसके सिर के बाल फंसकर चमड़ी सहित उखड़ गए। चमड़ी उखड़ जाने से तनीषा का सिर लहूलुहान हो गया। वहां मौजूद सिविल डिफेंस के जवान जयसिंह ने तनीषा का सिर चरखी में जाने से बचाया। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए महाराणा भूपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Source : Agency

5 + 9 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Chhatisgarh Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099