फाइनल की मेजबानी पर संकट: IPL में 2 टीमों पर मंडराया खतरा
IPL 2026 से पहले RCB और राजस्थान रॉयल्स के सामने घरेलू मैदान को लेकर संकट। बेंगलुरु और जयपुर वेन्यू पर अनिश्चितता, BCCI ने 27 जनवरी तक मांगा जवाब।

मुंबई. आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने अपने घरेलू मैदान को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों फ्रेंचाइजियों से 27 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे अपने घरेलू मुकाबले किन शहरों में खेलना चाहती हैं।
RCB के लिए बेंगलुरु में बढ़ी मुश्किलें
RCB की पहली पसंद हमेशा से बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रहा है। हालांकि, राज्य सरकार के कुछ नए नियम फ्रेंचाइजी के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम के बाहर की सड़क की जिम्मेदारी, फायर ब्रिगेड की तैनाती और DJ की अनुमति न मिलने जैसी शर्तें RCB को स्वीकार्य नहीं हैं।
राज्य सरकार से बातचीत की तैयारी
RCB का मानना है कि राज्य सरकार अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियां फ्रेंचाइजी पर डाल रही है, जो उचित नहीं है। इसी वजह से RCB अब कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ मिलकर राज्य सरकार से बातचीत करेगी। इसके बाद ही फ्रेंचाइजी IPL गवर्निंग काउंसिल को अपने घरेलू वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला बताएगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर पर खतरा
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में IPL मैच न मिलने का खतरा मंडरा रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से चुनाव नहीं होने के कारण प्रशासनिक अनिश्चितता बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से जयपुर का वेन्यू BCCI के रडार पर है और आईपीएल मैचों से वंचित किया जा सकता है।
वैकल्पिक शहरों की तलाश संभव
यदि हालात नहीं सुधरते हैं, तो राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मुकाबलों के लिए वैकल्पिक शहरों की तलाश करनी पड़ सकती है। अब सभी की नजरें 27 जनवरी की डेडलाइन पर टिकी हैं, जब दोनों फ्रेंचाइजियों को BCCI को अपना रुख स्पष्ट करना है।




