क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी-BMW और अब जांच: यूपी के यूट्यूबर अनुराग की कहानी में आया बड़ा मोड़
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की छापेमारी में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां जब्त। साइकिल से शुरू हुआ सफर दुबई के क्रूज पर शादी तक कैसे पहुंचा, कमाई के स्रोतों की जांच में जुटी ईडी।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक साधारण परिवार से निकलकर यूट्यूब की दुनिया में स्टार बने अनुराग द्विवेदी की ‘रंक से राजा’ बनने की कहानी जितनी फिल्मी है, उतनी ही नाटकीय अब उस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई भी है। कभी साइकिल से चलने वाले अनुराग के घर पर जब ईडी ने छापा मारा और करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, तो हर कोई चौंक गया। रातों-रात बदली किस्मत, बेहिसाब दौलत का प्रदर्शन और हाल ही में दुबई के क्रूज पर हुई भव्य शादी ने अनुराग को जांच एजेंसियों के रडार पर ला खड़ा किया।
ईडी की छापेमारी में करोड़ों की लग्जरी कारें जब्त
- ईडी की टीम जब अनुराग द्विवेदी के आवास पर पहुंची, तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी हैरान रह गए।
- घर के बाहर दुनिया की नामी और महंगी ब्रांड्स की गाड़ियों का काफिला खड़ा था।
- ईडी ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपये कीमत की एक लैंबोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और थार समेत कुल पांच लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। सभी वाहनों को ईडी कार्यालय में खड़ा कराया गया है।
पिता की फटकार, फिर दिल्ली की उड़ान
- अनुराग द्विवेदी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम पंचायत भीतरेपार के मजरे खजूर का निवासी है।
- स्थानीय लोगों के मुताबिक, वर्ष 2017-18 में गांव में रहते हुए क्रिकेट सट्टेबाजी में लाखों रुपये गंवाने के बाद पिता की फटकार मिली। इसके बाद वह अपने दोस्त संजीत कुमार के साथ दिल्ली चला गया। यहीं से उसकी किस्मत का पासा पलटा।
फैंटेसी क्रिकेट से यूट्यूब स्टार बनने तक
दिल्ली पहुंचने के बाद अनुराग ड्रीम 11 जैसी फैंटेसी गतिविधियों से जुड़ा और कथित तौर पर सट्टा खिलवाने का काम शुरू किया। बाद में उसने अपना फैंटेसी ऐप लॉन्च किया और सोशल मीडिया के जरिए खुद को ‘फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट’ के रूप में स्थापित किया।
कभी साइकिल से चलने वाला अनुराग देखते ही देखते महंगी कारों और लग्जरी लाइफस्टाइल का मालिक बन गया।
‘तू कर लेगा’ मीट-अप से मिली पहचान
यूट्यूब पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने के बाद 7 जनवरी 2024 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘तू कर लेगा’ नाम से बड़ा मीट-अप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों प्रशंसक शामिल हुए, जिसके बाद अनुराग की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ी।
रंगदारी की धमकी और बढ़ती चर्चाएं
दिसंबर 2024 में अनुराग एक बार फिर सुर्खियों में आया, जब उसने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा की ओर से उसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अनुराग ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा की गुहार लगाई, हालांकि बाद में पोस्ट हटा ली। इसके बावजूद उसकी चर्चाएं और तेज हो गईं।
दुबई के क्रूज पर शाही शादी
नवंबर 2025 में दुबई के होटल और लग्जरी क्रूज पर हुई अनुराग की भव्य शादी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए उसने करीब 100 रिश्तेदारों को हवाई टिकट और अन्य खर्च खुद वहन कर दुबई बुलाया। क्रूज पर हुई इस शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिनमें करोड़ों रुपये खर्च होने के दावे किए गए।
यहीं से खनकी ईडी के कान की घंटी
जानकारों का मानना है कि दुबई के क्रूज पर हुई यही आलीशान शादी जांच एजेंसियों के लिए अलर्ट बनी। एक यूट्यूबर के पास इतने कम समय में इतनी बेहिसाब दौलत कहां से आई—यही सवाल ईडी के सामने खड़ा हुआ।
कमाई के स्रोतों पर ईडी को शक
- ईडी को संदेह है कि अनुराग की कमाई का जरिया सिर्फ यूट्यूब नहीं है।
- जांच एजेंसी को आशंका है कि इसके तार हवाला कारोबार, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हो सकते हैं।
- आरोप है कि फर्जी खातों और बिचौलियों के जरिए मोटी रकम कमाकर उसे लग्जरी लाइफस्टाइल और दुबई में संपत्तियों में निवेश किया गया।
- फिलहाल ईडी अनुराग द्विवेदी की आय के वास्तविक स्रोतों और पैसों के लेन-देन की गहन जांच कर रही है।




