सीएम योगी की कड़ी चेतावनी: हिंदू एकता नहीं तो संकट, बांग्लादेश का उदाहरण सामने रखा
प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। कहा—हिंदुओं को बांटने की कोशिश सर्वनाश का कारण बनेगी।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। प्रयागराज में जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है। सीएम योगी ने चेताया कि यह विभाजन उसी तरह सर्वनाश का कारण बन सकता है, जैसा आज Bangladesh में देखने को मिल रहा है।
“सेक्यूलरिज्म के नाम पर चुप्पी”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उस पर तथाकथित सेक्यूलरिज्म का ठेका लेकर चलने वाले लोग चुप हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने हिंदू धर्म को तोड़ने और बांटने में पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन बांग्लादेश की घटनाओं पर न तो कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं और न ही कोई विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
“मुंह पर फेविकोल लगा दिया गया है”
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष का मुंह बंद है, मानो किसी ने फेविकोल या टेप लगा दिया हो। उन्होंने इसे समाज के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि ऐसी चुप्पी भविष्य के लिए खतरे का संकेत है।
सनातन धर्म पर एकजुट होने की अपील
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुओं को बांटने और तोड़ने वालों को किसी भी हाल में पनपने नहीं देना चाहिए।
- उन्होंने दावा किया कि अगर समाज संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो आने वाला समय सनातन धर्म का होगा और पूरी दुनिया में उसका झंडा लहराएगा।
- उन्होंने यह भी कहा कि संत समाज जब एक मंच पर आता है, तो उसका परिणाम दिखता है—अयोध्या में Ram Mandir Ayodhya का निर्माण संतों की साधना और तपस्या का ही परिणाम है।
राम मंदिर और प्रधानमंत्री का उल्लेख
सीएम योगी ने कहा कि Narendra Modi पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने राम मंदिर दर्शन किए और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग आज भी समाज को बांट रहे हैं, वे कभी भी हिंदुओं के हितैषी नहीं हो सकते।
“मौका मिला तो फिर दंगे भड़काएंगे”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पहले सत्ता में थे, वे परिवारवाद और स्वार्थ में लगे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भले ही वे बड़े-बड़े नारे दें, लेकिन मौका मिलने पर वही लोग सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में समाज को फिर से झुलसाने की कोशिश करेंगे।




