CBI के सामने पेश हुए विजय, करूर भगदड़ केस में दिल्ली पहुंचते ही बढ़ी हलचल
करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेत्री कषगम प्रमुख और अभिनेता विजय सोमवार को नई दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए। हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी।

तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता Vijay करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को Central Bureau of Investigation (CBI) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों के अनुसार, तमिल सुपरस्टार सुबह 11:29 बजे काली रेंज रोवर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच CBI मुख्यालय, New Delhi पहुंचे।
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विजय को एजेंसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई की टीम के पास ले जाया गया, जो 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के Karur में हुई भगदड़ की जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
CBI मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा
अभिनेता-राजनेता के समर्थकों की संभावित भीड़ को देखते हुए CBI कार्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कई टुकड़ियां तैनात की गई थीं। इस बीच, कुछ प्रशंसक मीडिया कर्मियों के बीच से निकलकर विजय की एक झलक पाने में सफल रहे।
नोएडा में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत प्रशंसक अय्यनार ने बताया, “हम सभी दिल्ली में रहते हैं। करीब 40 प्रशंसक यहां सिर्फ विजय की एक झलक पाने आए हैं। हम सभी उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं।”
चार्टर्ड विमान से चेन्नई से दिल्ली पहुंचे
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विजय अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब 7 बजे चार्टर्ड विमान से Chennai से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। CBI इस मामले में TVK के कई पदाधिकारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
पूर्व ADG को भी तलब
अधिकारियों के अनुसार, CBI ने तमिलनाडु के पूर्व ADG (कानून एवं व्यवस्था) एस. डेविडसन देवसिरवथम को भी तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला एसआईटी से लेकर CBI को सौंपा गया था। एजेंसी फिलहाल सबूत जुटाने और जिम्मेदारियों की कड़ी जोड़ने में लगी है।
राजनीतिक और कानूनी मायने
करूर भगदड़ मामले में विजय की पेशी को राजनीतिक और कानूनी दोनों ही नजरिए से अहम माना जा रहा है। TVK के गठन के बाद यह पहला बड़ा मामला है, जिसमें पार्टी प्रमुख को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा है।




