गुजरात में गरजे केजरीवाल: जेल भेजो, दो महीने में बाहर निकाल दूंगा—कसम दिलाई
वडोदरा में आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। 2027 में सरकार बनाने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

गुजरात के वडोदरा में आयोजित आम आदमी पार्टी (AAP) के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोला और सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मुकाबला करने का आह्वान किया।
“चुनाव नजदीक आते ही BJP कार्रवाई बढ़ाएगी”
केजरीवाल ने दावा किया कि जैसे-जैसे गुजरात के चुनाव नजदीक आएंगे, बीजेपी “सबको जेल भेजना” शुरू करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को जेल भेजा गया तो वह 2–3 महीनों में बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।
“30 साल में अच्छी सरकार होती, तो यहां भीड़ न होती”
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी ने 30 वर्षों में अच्छी सरकार चलाई होती, तो आज सम्मेलन में इतनी भीड़ नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी यह दिखाती है कि लोग मौजूदा व्यवस्था से असंतुष्ट हैं।
2027 में सरकार बनाने का दावा
केजरीवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर 2027 में गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने ऐसी सरकार का वादा किया जहां
- हर नागरिक खुशहाल होगा
- सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी
- न कोई डराएगा और न कोई डरेगा
“मैं खुद जेल जाकर लौटा, कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं”
केजरीवाल ने कहा कि वह खुद करीब छह महीने जेल में रहकर लौटे हैं, जबकि उनका कोई कसूर नहीं था।
उन्होंने आरोप लगाया कि आने वाले दो वर्षों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जेल भेजेगी, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
उनका कहना था कि वे हर संभव प्रयास कर 2–3 महीनों में कार्यकर्ताओं को रिहा कराने की कोशिश करेंगे।
कार्यकर्ताओं को दिलाई ‘वोट बढ़ाने’ की कसम
सम्मेलन के अंत में केजरीवाल ने कहा कि अब सिर्फ दो साल बचे हैं और इस दौरान सभी को पूरी मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कसम दिलाई कि हर कार्यकर्ता रोज कम से कम पांच नए वोट पार्टी के लिए जोड़ेगा संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा




