यूक्रेन संकट पर ट्रंप का दावा: एक हफ्ते तक कीव सुरक्षित? रूस मौन
डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक हफ्ते तक कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर हमला न करने को तैयार हुए हैं, हालांकि रूस और यूक्रेन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर एक हफ्ते तक हमला न करने पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप के अनुसार, उन्होंने खुद पुतिन से फोन पर बात कर मानवीय आधार पर हमले रोकने की अपील की थी, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया।
“मैंने खुद पुतिन से कहा, उन्होंने मान लिया”
व्हाइट हाउस में गुरुवार को हुई एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से अनुरोध किया कि कम से कम एक सप्ताह तक कीव और अन्य शहरों पर हमले न किए जाएं।
ट्रंप के शब्दों में, “मैंने राष्ट्रपति पुतिन से व्यक्तिगत तौर पर कहा कि एक हफ्ते तक हमले न करें और उन्होंने ऐसा करने पर सहमति दी। मुझे कहना होगा, यह बहुत अच्छा था।”
बातचीत फोन कॉल के जरिए हुई
ट्रंप ने बताया कि यह बातचीत फोन कॉल के माध्यम से हुई थी, हालांकि इस कॉल की जानकारी पहले सार्वजनिक नहीं की गई थी। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कथित हमले की रोक किस तारीख से लागू होगी और कब तक प्रभावी रहेगी।
रूस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
ट्रंप के दावे पर रूस की सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या पुष्टि सामने नहीं आई है। मॉस्को ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने को तैयार है या नहीं।
जेलेंस्की ने सीधे तौर पर सीजफायर की पुष्टि नहीं की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस कथित सीजफायर की सीधे तौर पर पुष्टि नहीं की है। हालांकि उन्होंने ट्रंप के बयान को महत्वपूर्ण संकेत बताया।
जेलेंस्की के अनुसार, सर्दियों के कठिन समय में यह बयान कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों की सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश जरूर देता है, लेकिन जमीनी स्तर पर हमले रुकने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
रूस ने जेलेंस्की को मॉस्को आने का न्योता दिया
इसी बीच रूस ने गुरुवार को कहा कि उसने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को शांति वार्ता के लिए मॉस्को आने का निमंत्रण भेजा है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिका की अगुवाई में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयास तेज हुए हैं।
ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने की खबरों पर चुप्पी
क्रेमलिन ने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रूस और यूक्रेन एक-दूसरे के ऊर्जा ठिकानों पर हमला न करने को लेकर किसी समझौते के करीब पहुंचे हैं।
अबू धाबी में हुई थी शांति वार्ता
पिछले सप्ताह अमेरिका की मध्यस्थता में अबू धाबी में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता हुई थी। इन बातचीतों का उद्देश्य करीब चार वर्षों से चल रहे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता निकालना था।
हालांकि वार्ता के बावजूद दोनों देशों के रुख में बड़े मतभेद बने हुए हैं, जिसके कारण अब तक किसी ठोस और अंतिम समझौते पर सहमति नहीं बन सकी है।




