रातोंरात अमीर बनने का लालच पड़ा महंगा, बुरहानपुर में एक हफ्ते में 23 लाख की तीन ठगी की वारदातें
व्यवसाय और शेयर मार्केट में निवेश कर रातोंरात करोड़पति बनने का सपना दिखाकर साइबर ठग लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं।

बुरहानपुर. व्यवसाय और शेयर मार्केट में निवेश कर रातोंरात करोड़पति बनने का सपना दिखाकर साइबर ठग लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद जिले में ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में ही करीब 23 लाख रुपये की ठगी के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि समय पर कार्रवाई से पुलिस की साइबर सेल ने कई पीड़ितों को बड़ी राहत भी दिलाई है।
फोरेक्स ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा
शनिवार को सामने आए ताजा मामले में गायत्री नगर, थाना गणपति निवासी साफ्टवेयर डेवलपर विश्वदीप डोंगरे को ठगों ने फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया। ठगों ने उसे 15 लाख रुपये के रिटर्न का झांसा देकर 8.70 लाख रुपये जमा करा लिए।
जब तय समय पर लाभ की राशि नहीं मिली, तो विश्वदीप को ठगी का शक हुआ और उसने हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई।
साइबर पोर्टल पर शिकायत, पुलिस ने तुरंत कराई कार्रवाई
पीड़ित द्वारा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते होल्ड करा दिए। समय रहते खाते फ्रीज होने से पूरी राशि सुरक्षित कर ली गई और पीड़ित को वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
राशि मिलने पर एसपी कार्यालय पहुंचकर जताया आभार
रकम सुरक्षित होने की जानकारी मिलने पर विश्वदीप डोंगरे एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के हाई-रिटर्न निवेश ऑफर से पहले उसकी पूरी जांच जरूर करें और किसी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें।
पुलिस की नागरिकों को खास चेतावनी
- सोशल मीडिया पर दिखने वाले निवेश विज्ञापनों से सावधान रहें
- किसी भी स्कीम में पैसा डालने से पहले उसकी सरकारी मान्यता जांचें
- ठगी की आशंका होते ही तुरंत 1930 हेल्पलाइन या NCRP पोर्टल पर शिकायत करें
- समय पर सूचना देने से राशि बचाई जा सकती है, जैसा कि इस मामले में हुआ।




