मनोरंजन

एंटरटेनमेंट का फुल डोज़: The 50 की ओपनिंग में ट्विस्ट, कैप्टन और सरप्राइज़ विज़िट

रियलिटी शो ‘The 50’ की शूटिंग 26 जनवरी से मुंबई में शुरू हो चुकी है। पहला टास्क और पहला एलिमिनेशन हो गया है। शो 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

मुंबई. रियलिटी शो The 50 रविवार, 1 फरवरी से JioHotstar और Colors TV पर प्रसारित होने जा रहा है। हालांकि, शो की शूटिंग 26 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। शूटिंग के शुरुआती चरण में कंटेस्टेंट्स ने पहला टास्क पूरा कर लिया है, जिसमें एक सदस्य के एलिमिनेशन की खबर भी सामने आई है। साथ ही शो में 10 कैप्टन नियुक्त किए गए हैं और सभी 50 कंटेस्टेंट्स को पांच ग्रुप्स में बांटा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘The 50’ की शूटिंग दुबई में नहीं, बल्कि मुंबई के मलाड-मालवानी क्षेत्र में बनाए गए भव्य सेट पर हो रही है। इस आलीशान महलनुमा सेट की झलक पहले ही दर्शकों को दिखाई जा चुकी है, जहां हर कोने को रणनीति, फायदे-नुकसान और टास्क के नजरिए से डिजाइन किया गया है। सेट में ऐसे क्षेत्र भी बनाए गए हैं, जहां कंटेस्टेंट्स को शांति और सुकून का अनुभव हो सके।

‘The 50’ के 10 कैप्टन और पहला गेस्ट

एंटरटेनमेंट पोर्टल ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, शो में पहले गेस्ट के रूप में एक दिन के लिए Himesh Reshammiya ने एंट्री की है। इसके अलावा जिन 10 कैप्टनों का चयन किया गया है, उनमें राजकुमार नरूला, रजत दलाल, निक्की तंबोली, फैजु, करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, मोनालिसा, रचित, श्रुतिका अर्जुन और कृष्णा श्रॉफ शामिल हैं। प्रत्येक कैप्टन की टीम में 5-5 कंटेस्टेंट्स रखे गए हैं।

पहला एलिमिनेशन

शो का पहला टास्क ‘एरीना टास्क’ आयोजित किया गया, जिसमें लवकेश कटारिया के एलिमिनेट होने की चर्चा है। हालांकि, इस एलिमिनेशन को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

‘The 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को रात 9 बजे जियोहॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों के बीच यह शो कितनी लोकप्रियता हासिल करता है और टीआरपी की दौड़ में इसे क्या स्थान मिलता है।

‘The 50’ के कंटेस्टेंट्स

इस रियलिटी शो में करण पटेल, मिस्टर फैजु, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, रिद्धी डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बरकजी, डिंपल सिंह, मैक्स्टर्न, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, सीवेट तोमर, नेहल चुडासमा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, बेबिका ध्रुवे, रजत दलाल, जान्हवी किल्लेकर, युंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, अर्चित कौशिक, दिग्विजय राठी, नतालिया, खानजादी, फैज बलोच, रचित रोझा, सिद्धार्थ भारद्वाज, डिनो जेम्स, आर्या जाधो, सौरभ घड़गे, मनीषा रानी, आरूष चावला, रिद्धिमा पंडित और श्रुतिका अर्जुन जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button