छत्तीसगढ़

CG News: आधे कर्मचारी बिना हाज़िरी, फिर भी पूरी सैलरी—सीईओ पर गंभीर आरोप

CG News: जनपद पंचायत तखतपुर में औचक निरीक्षण के दौरान बायोमैट्रिक अटेंडेंस और वेतन भुगतान में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने सीईओ पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया।

CG News: तखतपुर. जनपद पंचायत तखतपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की शह पर कर्मचारियों की मनमानी एक बार फिर उजागर हो गई। यह स्थिति तब सामने आई जब जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।

निरीक्षण के समय अधिकांश कर्मचारी अपने-अपने टेबल पर उपस्थित मिले और कार्य करते नजर आए, लेकिन जब बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली की जांच की गई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

आधे से अधिक कर्मचारियों की बायोमैट्रिक में एंट्री नहीं

जनपद अध्यक्ष द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन चालू है और उसी से अटेंडेंस दर्ज किया जाता है। लेकिन यह भी स्वीकार किया गया कि केवल आधे कर्मचारियों की ही बायोमैट्रिक एंट्री हुई है, शेष कर्मचारियों का अटेंडेंस दर्ज ही नहीं होता।

जब यह सवाल किया गया कि फिर कर्मचारियों का वेतन किस आधार पर तैयार किया जाता है, तो जवाब और भी चौंकाने वाला रहा। बताया गया कि न तो बायोमैट्रिक अटेंडेंस और न ही मैन्युअल उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर वेतन पत्रक बनता है, बल्कि सीईओ के निर्देश के अनुसार उपस्थिति और वेतन पत्रक तैयार कर भुगतान किया जाता है।

जनपद अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी

इस पर जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने तीखी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत और नियमों के विरुद्ध प्रक्रिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपस्थिति रजिस्टर या बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन पत्रक तैयार होना चाहिए और उसी के अनुरूप भुगतान किया जाना चाहिए।

मनरेगा शाखा में तकनीकी सहायक मिले अनुपस्थित

इसके बाद जनपद अध्यक्ष ने मनरेगा शाखा का निरीक्षण किया, जहां आधे से अधिक तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में सामने आया कि कई तकनीकी सहायकों के पिछले दो दिनों के हस्ताक्षर दर्ज नहीं थे।

इस पर जनपद अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जो भी कर्मचारी विजिट पर जाते हैं, उन्हें पहले मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज करनी होगी। साथ ही अनुपस्थित तकनीकी सहायकों को रजिस्टर में अनुपस्थित दर्ज करने के आदेश दिए गए।

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना का आरोप

जनपद अध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि 1 जनवरी से सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य है। इसके बावजूद जनपद पंचायत तखतपुर में तीन महीने पहले मशीन लगने के बाद भी आधे से अधिक कर्मचारियों की एंट्री नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि यह लापरवाही है या जानबूझकर की गई मनमानी, यह जांच का विषय है, लेकिन वेतन भुगतान का उपस्थिति से अलग होना नियमों के खिलाफ है।

जनपद सदस्यों ने भी उठाए सवाल

निरीक्षण के दौरान मौजूद जनपद सदस्य मनहरण कौशिक ने कहा कि बायोमैट्रिक मशीन होने के बावजूद वेतन सीईओ के निर्देश पर दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं जनपद सदस्य रामकुमार सिंगरौली ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत तखतपुर में सीईओ की मनमानी चरम पर है।
जनपद सदस्य ऋषभ कश्यप ने सीईओ पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शासन से ईमानदार और नियमों का पालन करने वाले अधिकारी की नियुक्ति की मांग की।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

निरीक्षण के समय जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार के साथ जनपद सदस्य मनहरण कौशिक, रामकुमार सिंगरौली और ऋषभ कश्यप उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button