T20 World Cup 2026 में एंट्री से पहले झटका, 4 पाकिस्तानी मूल क्रिकेटर्स का वीजा रद्द
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अमेरिकी टीम संकट में, पाकिस्तानी मूल के चार खिलाड़ियों को भारत का वीजा नहीं मिला। ICC समाधान में जुटा।

मुंबई. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले यूएस क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी मूल के चार खिलाड़ियों को भारत आने का वीजा नहीं मिला है, जिससे उनके टूर्नामेंट में खेलने पर संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
भारत-श्रीलंका में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026
भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच किया जाना है। इसी टूर्नामेंट के लिए अमेरिकी टीम के कुछ खिलाड़ियों को भारत का वीजा नहीं मिल सका है।
अली खान ने की पुष्टि
यूएस टीम के तेज गेंदबाज अली खान ने Telecom Asia Sport को भेजे वीडियो संदेश में कहा, “यह सच है कि पाकिस्तानी मूल के तीन खिलाड़ियों को भारतीय वीजा नहीं मिला है। ऐसे में हम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”
ये खिलाड़ी हैं प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित 20 सदस्यीय अमेरिकी टीम में शामिल शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल भी वीजा न मिलने से प्रभावित हैं। इन तीनों खिलाड़ियों का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, हालांकि अब वे अमेरिका के नागरिक हैं।
भारतीय वीजा नियमों के अनुसार, पाकिस्तान में जन्मे लोगों को वीजा आवेदन के लिए जन्म देश से जुड़े विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिससे प्रक्रिया जटिल हो जाती है।
पहले भी सामने आ चुकी है समस्या
- यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
- 2019 में सिकंदर जुल्फिकार और साकिब जुल्फिकार को वीजा नहीं मिला था।
- 2023 वर्ल्ड कप के दौरान सिराज अहमद को देरी से वीजा मिला।
- इससे पहले उस्मान ख्वाजा, रेहान अहमद और शोएब बशीर जैसे खिलाड़ियों को भी भारत आने में वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
कई देशों पर पड़ सकता है असर
यूएसए के अलावा यूएई, ओमान, नेपाल, कनाडा, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमों में भी पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इन देशों को भी वीजा संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
ICC कर रहा है मदद की कोशिश
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे सभी टीमों को वीजा दिलाने में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इस नई स्थिति से उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।




