हार पर सूर्या का साफ बयान: मेरे और शुभमन सहित सभी को बैटिंग की जिम्मेदारी उठानी थी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मिली हार पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इस मैच से काफी सीख लेकर आगे बढ़ेगी।

मुल्लांपुर. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मिली हार पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इस मैच से काफी सीख लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली और गेंदबाज विकेट पर सही लेंथ को जल्द नहीं समझ पाए।
गेंदबाजी में हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे
सूर्याकुमार ने कहा, “जब हमने पहले गेंदबाजी की, तो हमारे पास बहुत कुछ करने के लिए नहीं था। गेंदबाजों को इस विकेट पर सही लेंथ समझने में देर लगी।” उन्होंने बताया कि ओस ने भी भूमिका निभाई, लेकिन टीम के पास प्लान-B होना चाहिए था, जो लागू नहीं किया जा सका।
यह सीखने की प्रक्रिया है, आगे बढ़ना होगा
मैच के बाद उन्होंने कहा, “हां, यह एक सीखने की प्रक्रिया है। हमें सीखना है और आगे बढ़ना है। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जिस तरह गेंदबाजी की, उससे हम भी सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”
बल्लेबाजों को निभानी थी जिम्मेदारी
सूर्याकुमार यादव ने साफ कहा कि टॉप ऑर्डर को अभिषेक शर्मा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने माना, “मुझे और शुभमन गिल को अच्छी शुरुआत देनी चाहिए थी। हम हर समय अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते। उसका भी ऑफ-डे हो सकता है। मुझे, शुभमन और बाकी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।” उन्होंने यह भी कहा कि गिल के पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद उन्हें खुद गहराई तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।
अक्षर पटेल को ऊपर भेजने पर क्या बोले कप्तान
अक्षर पटेल को प्रमोट करने के फैसले पर सूर्यकुमार बोले, पिछले मैच में हमने देखा था कि अक्षर लंबे फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम चाहते थे कि वह आज भी वैसा ही करें। उन्होंने अच्छा खेला, लेकिन योजना पूरी तरह काम नहीं आई। अब हम देखेंगे कि अगले मैच के लिए क्या बेहतर रहेगा।
हार से सीखेंगे, अगले मैच में दम दिखाएंगे
सूर्याकुमार यादव ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि टीम इस हार से जरूर सीख लेगी और अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।




