खेल

शुभमन गिल को मिली फिटनेस की हरी झंडी, पहले T20 में खेलने को तैयार

भारत की टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की स्पोर्ट्स साइंस टीम ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है।

नई दिल्ली. भारत की टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की स्पोर्ट्स साइंस टीम ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने सफलतापूर्वक अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है।

BCCI ने टीम मैनेजमेंट की स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल (SSM) टीम को भेजे गए आधिकारिक पत्र में कहा है, “शुभमन गिल ने COE में अपना रिहैबिलिटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों के लिए फिट घोषित होने के जरूरी सभी मानदंड पूरे कर लिए हैं।”

कोलकाता टेस्ट में लगी थी चोट, दो दिन अस्पताल में रहना पड़ा

गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में अकड़न की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें दो दिन अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और इंजेक्शन भी दिया गया था। इसी वजह से वह मौजूदा वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि अब टी20 सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर तमाम संशय खत्म हो गया है।

गिल की फिटनेस पर निगरानी रखने वाली टीम में फिजियो कमलेश जैन, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रॉ, और स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. चार्ल्स शामिल रहे।

रविवार से कटक में शुरू होगा अभ्यास

टी20 इंटरनेशनल में शामिल होने वाले अधिकांश भारतीय खिलाड़ी रविवार से कटक में अभ्यास सत्र शुरू करेंगे, जहां से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तैयारियां तेज हो जाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • शुभमन गिल (उपकप्तान)
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • अभिषेक शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • हार्दिक पांड्या
  • जसप्रीत बुमराह
  • कुलदीप यादव
  • हर्षित राणा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • वरुण चक्रवर्ती
  • अर्शदीप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button