प्रशांत किशोर की रणनीति को झटका, जनसुराज के वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा
बिहार की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम—भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दिया। प्रशांत किशोर को झटका, करगहर से लड़ा था विधानसभा चुनाव।

पटना. बिहार की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुरी गायक एवं अभिनेता रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है। रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पोस्ट में कही ये बात
रितेश पांडे ने अपने पोस्ट में लिखा— “एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। परिणाम अनुकूल नहीं रहे, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया।”
उन्होंने आगे लिखा कि जिस माध्यम से उन्हें जनता ने प्यार और सम्मान दिया है, उसी के जरिए वे आगे भी सेवा करते रहेंगे। किसी राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करना अब उनके लिए मुश्किल है।
जन सुराज की सदस्यता से दिया इस्तीफा
भोजपुरी गायक ने स्पष्ट करते हुए लिखा— “आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात कहने का प्रयास किया है, उम्मीद है आप लोग समझेंगे।”
करगहर से लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि रितेश पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करगहर सीट से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें इस चुनाव में जीत नहीं मिल सकी। चुनावी हार के बाद अब उनका पार्टी से अलग होना बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजनीति से दूरी या नई राह?
रितेश पांडे के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूरी बनाकर अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों पर फोकस कर सकते हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी के लिए यह घटनाक्रम संगठनात्मक स्तर पर एक अहम झटका माना जा रहा है।




