जरूरतमंदों को राहत का वादा—योगी बोले, आवास और उपचार दोनों की व्यवस्था करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगातार दूसरे दिन लोगों से मुलाकात की।

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगातार दूसरे दिन लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आमजन की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों में तत्काल सहायता व समाधान का भरोसा दिलाया।
जरूरतमंदों को आवास और रोगियों को आर्थिक सहयोग का आश्वासन
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है।
एक महिला द्वारा आवास की समस्या बताए जाने पर CM योगी ने आश्वस्त किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए उन्होंने कहा कि इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से पूरी आर्थिक मदद दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी का इलाज पैसे की कमी के कारण नहीं रुकना चाहिए और सभी मरीजों के इलाज का विस्तृत इस्टीमेट तुरंत बनवाया जाए।
जमीन कब्जे की शिकायतों पर सख्त निर्देश
जनता दर्शन में कई लोगों ने जमीन पर कब्जा और विवाद से जुड़ी शिकायतें रखीं। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए—
- यदि कोई दबंग किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा है, तो कड़ी कार्रवाई की जाए।
- एक महिला की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला को उसकी जमीन का वैध कब्जा दिलाया जाए।
प्रशासनिक लापरवाही पर होगी जांच
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलने में बाधा आ रही है, तो इसकी जांच की जाए कि कहीं किसी अधिकारी की लापरवाही तो कारण नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को जन समस्याओं पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों को समयबद्ध और संतोषजनक समाधान मिल सके।




