मनोरंजन

स्पॉटिफाई पर रिकॉर्डतोड़ धमाका: ‘रांझण’ बना 2025 का सबसे बड़ा म्यूज़िकल हिट

कनिका ढिल्लों और कृति सैनन द्वारा निर्मित फिल्म ‘दो पत्ती’ का सुपरहिट गाना ‘रांझण’ स्पॉटिफाई इंडिया पर 2025 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना बन गया है।

मुंबई. कनिका ढिल्लों और कृति सैनन द्वारा निर्मित फिल्म ‘दो पत्ती’ का सुपरहिट गाना ‘रांझण’ स्पॉटिफाई इंडिया पर 2025 का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया गाना बन गया है। यह कनिका ढिल्लों के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। उनकी हालिया नेटफ्लिक्स थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’, जो 2024 की सबसे ज्यादा स्ट्रीम की गई फिल्मों में शामिल रही, अब अपने गीत की ऐतिहासिक सफलता के साथ सुर्खियों में है।

परंपरा टंडन की आवाज़ ने बनाया ‘रांझण’ को यादगार

‘रांझण’ में परंपरा टंडन की दिल को छू लेने वाली आवाज़, सचेत–परंपरा का मधुर संगीत और कौसर मुनीर के भावपूर्ण बोल हैं। पूरे साल यह गाना प्लेलिस्ट पर छाया रहा और देखते ही देखते 2025 का सबसे बड़ा हार्टब्रेक एंथम बन गया।

यह सफलता कनिका ढिल्लों के प्रोडक्शन हाउस कथा पिक्चर्स के लिए भी एक बड़ी जीत साबित हुई है, जिसने कृति सैनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के साथ मिलकर ‘दो पत्ती’ का निर्माण किया है।

कनिका ढिल्लों का प्रोडक्शन में नया और सफल सफर

‘दो पत्ती’ के साथ प्रोडक्शन में कदम रखते हुए कनिका ढिल्लों ने अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू किया है। इससे पहले वह मनमर्ज़ियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या और रश्मि रॉकेट जैसी दमदार फिल्मों के लिए जानी जाती रही हैं।

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘दो पत्ती’ और अब ‘रांझण’ की लगातार मिल रही सफलता के बीच कनिका ढिल्लों आज लेखक और निर्माता—दोनों रूपों में नए मानक स्थापित कर रही हैं।

कनिका ढिल्लों ने जाहिर की खुशी

इस ऐतिहासिक सफलता पर कनिका ढिल्लों ने कहा— “रांझण को मिला यह अपार प्यार मेरे लिए बेहद विनम्रता का क्षण है। एक लेखक और निर्माता के रूप में हमारी कोशिश हमेशा ऐसी कहानियाँ कहने की रही है, जो लोगों के दिल को छू जाएँ। दो पत्ती को मिली इतनी प्रशंसा और इसके संगीत का भारत का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला ट्रैक बनना, दर्शकों के प्यार का प्रमाण है। परंपरा, सचेत, कौसर मुनीर और निर्देशक बॉब—आप सबने मिलकर इस गाने को लोगों की यादों में हमेशा के लिए उतार दिया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button