मनोरंजन

सावरकर को याद कर भावुक हुए रणदीप हुड्डा, सोशल मीडिया पर दिखाया ऐतिहासिक जेल का दृश्य

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बीते वर्ष वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्माण और निर्देशन किया था।

मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बीते वर्ष वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्माण और निर्देशन किया था। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई और रिलीज से पहले व बाद में विवादों में भी घिरी रही। अब वीर सावरकर द्वारा लिखी प्रसिद्ध कविता ‘सागर प्राण तरमाला’ के 115 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में रणदीप हुड्डा को सम्मानित किया गया।

सेलुलर जेल की अनदेखी तस्वीरें कीं साझा

इस मौके पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, “सेलुलर जेल, सागर प्राण तरमाला के 115 साल पूरे। उसी सेलुलर जेल में दोबारा जाना, जहां वीर सावरकर ने कभी असहनीय कष्ट सहे थे, और जहां मैंने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का बड़ा हिस्सा शूट किया था—उस स्थान पर उनकी मूर्ति का अनावरण देखना मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत अनुभव रहा।”

‘इतिहास देर से याद रखे, लेकिन सच बना रहता है’

रणदीप हुड्डा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “जिस जगह को कभी खौफनाक ‘काला पानी’ कहा जाता था, वहां खड़े होकर यह एहसास हुआ कि इतिहास भले ही धीरे-धीरे याद रखे, लेकिन सच हमेशा बना रहता है।”

सम्मान मिलना रहा विनम्रता का क्षण

अभिनेता ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहना उनके लिए गर्व की बात थी। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों उसी स्थान पर सम्मानित होना उनके लिए बेहद विनम्रता का क्षण रहा।
“जिस जगह ने कभी वीर सावरकर के अकल्पनीय बलिदान देखे, वहीं आज उनकी विरासत को सम्मान मिलना उनके जीवन संघर्ष की सच्ची स्वीकार्यता है,” उन्होंने कहा।

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी थी फिल्म

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशन और निर्माण की जिम्मेदारी भी उन्होंने स्वयं निभाई थी। फिल्म में सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को सावरकर से प्रेरित दिखाने, कुछ ऐतिहासिक पहलुओं को बाहर रखने और फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लगने के कारण यह रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी।

बॉक्स ऑफिस पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि व्यावसायिक सफलता सीमित रही, लेकिन रणदीप हुड्डा ने इसे वीर सावरकर की विरासत को सामने लाने का एक ईमानदार प्रयास बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button