देश

‘मेक इन इंडिया’ से ‘इन्वेंट इन इंडिया’: AI स्टार्टअप्स पर पीएम मोदी का फोकस

इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चुने हुए AI स्टार्टअप्स से मुलाकात की। ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ एआई मॉडल पर जोर।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय एआई स्टार्टअप्स के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक अगले महीने भारत में होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले आयोजित की गई। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 12 एआई स्टार्टअप्स शामिल हुए, जिन्होंने AI for All: Global Impact Challenge के लिए क्वालिफाई किया है।

हेल्थकेयर से लेकर लार्ज लैंग्वेज मॉडल तक

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, बैठक में शामिल स्टार्टअप्स हेल्थकेयर, बहुभाषी लार्ज लैंग्वेज मॉडल, मटेरियल रिसर्च, डेटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग सिमुलेशन और अन्य उभरते क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। स्टार्टअप्स ने अपने नवाचार, उपयोग के मामलों और वैश्विक प्रभाव की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी।

समाज परिवर्तन में AI की भूमिका पर जोर

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने समाज में परिवर्तन लाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत, इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी के जरिए टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत AI के जिम्मेदार और प्रभावी उपयोग से व्यापक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है।

स्टार्टअप्स हैं भारत के भविष्य के सह-निर्माता

प्रधानमंत्री ने एआई उद्यमियों को देश के भविष्य का सह-निर्माता बताते हुए कहा कि भारत में इनोवेशन और बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन—दोनों की अपार क्षमता है। उन्होंने दुनिया के सामने ऐसा एआई मॉडल प्रस्तुत करने का आह्वान किया जो “मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” की भावना को दर्शाए।

नैतिक, निष्पक्ष और भरोसेमंद AI पर फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा देश की सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए भारतीय एआई मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा गोपनीयता के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने किफायती AI, समावेशी AI और किफायती इनोवेशन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की बात कही।

स्थानीय भाषाओं और स्वदेशी कंटेंट को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भारतीय एआई मॉडल विशिष्ट हों और स्थानीय व स्वदेशी सामग्री के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ावा दें—ताकि तकनीक का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

ये स्टार्टअप्स रहे शामिल

इस बैठक में अवतार, भारतजेन, फ्रैक्टल, गैन, जेनलोप, ज्ञानी, इंटेलीहेल्थ, सर्वम, शोध एआई, सॉकेट एआई, टेक महिंद्रा और जेंटिक के सीईओ, प्रमुख और प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद भी बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button