छत्तीसगढ़-रायगढ़ में नाबालिग सहित छह चोर गिरफ्तार

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गैंग बनाकर अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाईक चोरों को तमनार पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 07 मोटर सायकल सहित स्कूल से चुराई गई एक बैटरी यूपीएस बरामद किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर द्वारा चोरी नकबजनी के मामलों में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान तमनार पुलिस को सुने मकानों में सेंधमारी और बाइक चोरी में सक्रिय गिरोह के 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी के 05 बाइक, एक बैटरी, एक युपीएस और आरोपियों की 02 बाइक को जप्त किया गया है। साथ ही साथ आरोपियों की गिरफ्तारी से तमनार थाना में 03 आपराधों का खुलासा हुआ है।

29 जुलाई को बाइक चोरी का आया था मामला --
29 जुलाई को थाना तमनार में बाइक चोरी की दो रिपोर्ट आयी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार ग्राम ढोलनारा के धनीराम पटेल के किराए मकान के सामने खड़ी दो बाइक बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 8615 एवं अपाचे क्रमांक सीजी 16 सीएम 7232 बजाज पल्सर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। दोनों ही मामलों में चोरी की रिपोर्ट धारा 305, 331(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कर माल मुलाजिम की पतासाजी में लिया गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदेही ---
आरोपियों की पतासाजी के दौरान तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने घटनास्थल से आरोपियों के भागने वाले संभावित मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के दौरान एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में संदेही नजर आए जिसकी पुष्टि रिपार्टकर्ता एवं मुखबीरों से की गई।

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म ---
तमनार पुलिस की टीम ने संदेहियों की धरपकड़ कर हिरासत में लिया गया। आरोपी प्रमोद राठिया, मुरली सिदार, पृथ्वी चैहान, अर्जुन सिदार, अनुराग राठिया और अपचारी बालक ने मिलकर 27 जुलाई की रात्रि बाइक चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों ने बताया कि वे अपने पल्सर आरएस 200 और पैशन प्रो बाइक से ग्राम ढोलनारा गए जहां एक मकान के अंदर खड़ी बाइकों को चेक किये बजाज पल्सर और अपाचे बाइक का हैंडल लॉक नहीं था जिसे ढुलाते 02 बाइक चोरी कर ले गये।

खंडहर बिल्डिंग में छिपाई थी चोरी की मोटर सायकल ---
आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व ग्राम छर्राटांगर (पूंजीपथरा) के मेले से, घरघोड़ा तथा एनआर इस्पात (घरघोड़ा) से बाइक की चोरी करना बताया जिन्हें आरोपियों द्वारा ढोलनारा से मुडागांव जाने वाले मार्ग पर खंडहर बिल्डिंग के अंदर छिपा रखे थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 05 बाइक काला रंग स्प्लेंडर बिना नंबर, लाल रंग का टीवीएस अपाचे, बजाज डिस्कवर बिना नंबर, एक लाल रंग का पल्सर, एचएफ डीलक्स बिना नंबर तथा आरोपियों द्वारा बाइक चोरी में प्रयुक्त पल्सर आरएस 200 और एक पैशन प्रो बाइक की जप्ती की गई है।

स्कूल से बैटरी व यूपीएस भी चुराये थे आरोपी ---
आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व वे ग्राम सराईडिपा स्कूल से एक बैटरी और यूपीएस चोरी किए थे। इस संबंध में थाना तमनार में  धारा 457, 380 आईपीसी कायम है। आरोपियों के मेमोरेंडम पर एक बैटरी और यूपीएस की भी जप्ती की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना तमनार के 3 अपराध का खुलासा हुआ है। आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देने से बीएनएस की नई धारा 112(2) विस्तारित की गई है जो जिले में पहली कार्रवाई तमनार पुलिस द्वारा की गई है।

आरोपियों के नाम ----
(1) प्रमोद राठिया पिता देव सिंह राठिया उम्र 22 साल निवासी कोलम थाना तमनार
(2) मुरली सिदार पिता रतन सिदार उम्र 19 साल निवासी कोलम थाना तमनार
(3) पृथ्वी चैहान पिता पुरुषोत्तम चैहान 19 वर्ष निवासी सराईडिपा थाना तमनार
(4) अर्जुन सिदार पिता गजाधर सिदार उम्र 19 साल निवासी चिर्रामुडा थाना तमनार
(5) अनुराग राठिया पिता अबीर सिंह राठिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम बनई थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
(6) विधि के साथ संघर्षरत बालक

Source : Agency

8 + 4 =

Sandeep Shrivastava (Editor in Chief)

Mobile:    (+91) 8085751199

Corporate Office: M 3 Plot No 162, Ashirwad Complex, Near Icici Bank, MP Nagar, Zone-1, Bhopal (M.P.) Pin: 462011

CG Bureau Office: Face-2, Kabir Nagar, Tati Bandh, Raipur (CG) Pin: 492099

Rajasthan Bureau Office: 263/52 Tippan Ki Chowki Shripura Kota (Rajasthan) 324010