इवेंट में मौनी रॉय के साथ बदसलूकी, सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द
मौनी रॉय ने करनाल के एक इवेंट में यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए। सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग।

मुंबई. टीवी सीरियल नागिन, देवों के देव महादेव और फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनय से पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय ने एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने इस घटना को अपमानजनक और मानसिक रूप से आहत करने वाला बताया है।
सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द
मौनी रॉय ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने लिखा कि करनाल में आयोजित एक इवेंट के दौरान कुछ मेहमानों का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय था। अभिनेत्री के अनुसार, इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया और वह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं।
“फोटो के दौरान कमर पर हाथ रखा, अश्लील टिप्पणियां कीं”
पोस्ट में मौनी ने लिखा कि जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और वह स्टेज की ओर बढ़ीं, वहां मौजूद कुछ पुरुषों ने फोटो खिंचवाते समय उनकी कमर पर हाथ रख दिया। उन्होंने आपत्ति जताते हुए हाथ हटाने को कहा, लेकिन इसके बाद भी अश्लील इशारे और गंदे कमेंट्स किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान भी दो लोग सामने खड़े होकर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे और गालियां दे रहे थे। मौनी के मुताबिक, पहले उन्होंने विनम्रता से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके जवाब में उन पर गुलाब फेंके जाने लगे।
परफॉर्मेंस के बीच स्टेज छोड़ा, फिर लौटकर किया पूरा
अभिनेत्री ने बताया कि हालात से परेशान होकर वह परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज से बाहर चली गई थीं, हालांकि बाद में लौटकर उन्होंने अपनी प्रस्तुति पूरी की। उन्होंने इस पूरे अनुभव को अपमानजनक और मानसिक रूप से परेशान करने वाला बताया।
“अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो नई कलाकारों का क्या होगा”
मौनी रॉय ने लिखा कि अगर एक स्थापित कलाकार के साथ इस तरह का व्यवहार हो सकता है, तो इंडस्ट्री में नई और उभरती हुई कलाकारों के लिए हालात कितने मुश्किल होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गलत एंगल से वीडियो बनाने का भी आरोप
एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोग स्टेज के नीचे से गलत एंगल में वीडियो बना रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने गालियां दीं। मौनी ने कहा कि कलाकार खुशी के मौकों पर मेहमान बनकर जाते हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार असहनीय है।
वर्क फ्रंट और पुलिस का पक्ष
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में संजय दत्त और सनी सिंह के साथ फिल्म द भूतनी में नजर आई थीं। इसके अलावा वह ओटीटी पर रिलीज हुई जासूसी थ्रिलर सलाकार में भी दिखाई दी थीं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात होटल नूरमहल में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान हुई। इस मामले में सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।




