क्रिकेट का मूल मंत्र भूल रही है इंग्लैंड, बैजबॉल पर वॉन की फटकार
माइकल वॉन ने एशेज में हार के बाद इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को फेल बताया। बोले—टीम को बदलाव स्वीकार कर बेसिक्स पर लौटना होगा।

नई दिल्ली. इंग्लैंड को अपने उच्च जोखिम वाले और आक्रामक ‘बैजबॉल’ क्रिकेट स्टाइल से हटकर फिर से बुनियादी क्रिकेट पर लौटने की जरूरत है। एशेज में हार के बाद यह बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कही है। 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक होम एशेज जीत दिलाने वाले वॉन ने बुधवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति की कड़ी आलोचना की।
वॉन ने कहा कि कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा अपनाई गई यह स्टाइल पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से इंग्लैंड खेल रहा है—बैजबॉल मेथड, हाथ में बल्ला लेकर अल्ट्रा-रिस्की अप्रोच—वह काम नहीं कर पाई। वे एक भी बड़ी सीरीज नहीं जीत पाए।”
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि इंग्लैंड न तो भारत को हरा सका, न ही ऑस्ट्रेलिया को, और अब एक और एशेज सीरीज हार चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर है, इसलिए मैनेजमेंट, नेतृत्व और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को यह स्वीकार करना होगा कि बदलाव जरूरी है।
एशेज में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन के बाद कोच मैक्कलम भी निशाने पर हैं। वह सभी फॉर्मेट के कोच हैं और उनका करार 2027 के अंत तक है। वॉन ने साफ कहा कि यदि नेतृत्व ने समय रहते बदलाव नहीं किया तो भविष्य और भी खराब हो सकता है।
उन्होंने कहा, “मैं किसी का पद जाना नहीं देखना चाहता, लेकिन सच्चाई स्वीकार करना जरूरी है। पिछले दो-तीन साल में इंग्लिश क्रिकेट के लिए यह बेहद खराब दौर रहा है। हमारी व्हाइट-बॉल टीम पिछड़ चुकी है, महिला टीम भी पीछे है और अब टेस्ट क्रिकेट में भी हम सीरीज नहीं जीत पा रहे।”
मौजूदा एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 8 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त सिर्फ 119 रन की है। आखिरी दिन इंग्लैंड के पास दो विकेट शेष रहेंगे; यदि टीम 150 से अधिक का लक्ष्य नहीं दे पाती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना आसान हो सकता है।




