क्रिकेट फैंस को झटका: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ने अचानक कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 34 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वे टी20 विश्व कप 2021 विजेता टीम का हिस्सा रहे और बीबीएल में 142 विकेट लिए।

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 34 वर्ष की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रिचर्डसन टी20 विश्व कप 2021 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 61 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले—जिसमें 25 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं।
रिचर्डसन ने 2008–09 सत्र में लिस्ट-ए क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेला। उनका बिग बैश लीग (BBL) करियर भी उल्लेखनीय रहा। वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट का हर संस्करण खेला है।
उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ छह सीजन खेलने के बाद 2017–18 में मेलबर्न रेनेगेड्स का दामन थामा। बाद में 2025–26 संस्करण में वे सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान में उतरे।
बीबीएल में रिचर्डसन के नाम 142 विकेट दर्ज हैं और वे प्रतियोगिता के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “2009 में डेब्यू से लेकर अब तक मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया। अब इस बेहद खास अध्याय को खत्म करने का सही समय है।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उम्र भले 34 हो, लेकिन तेज गेंदबाज के तौर पर शरीर अब साथ नहीं दे रहा।
अपने संदेश में रिचर्डसन ने आगे लिखा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें देश के लिए खेलने के साथ-साथ दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा बनने का मौका मिला। उन्होंने अपने फैंस, पत्नी, बच्चों और स्पॉन्सर्स का आभार जताया, जिनका उनके करियर में अहम योगदान रहा।




