खेल

महाकाल के चरणों में नतमस्तक क्रिकेट के दिग्गज, भस्म आरती में शामिल हुए कोहली–कुलदीप

IND vs NZ निर्णायक वनडे से पहले विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। भस्म आरती में लिया हिस्सा, इंदौर में 18 जनवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला।

इंदौर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक सहित कई खिलाड़ी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

भस्म आरती में शामिल हुए विराट और कुलदीप

शनिवार सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकाल मंदिर पहुंचे। दोनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया और विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान शिव की आराधना की। उनके साथ भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मौजूद रहे। करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर दोनों खिलाड़ियों ने भस्म आरती का दर्शन किया। मंदिर परिसर में इस दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

कोहली के लिए खास है इंदौर का मुकाबला

विराट कोहली के लिए यह दौरा और इंदौर का मैच व्यक्तिगत रूप से भी अहम माना जा रहा है। होलकर स्टेडियम में उनका अब तक का वनडे रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है। यहां खेली गई चार पारियों में उन्होंने कुल 99 रन बनाए हैं और कोई अर्धशतक नहीं जड़ा है। ऐसे में कोहली और उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि महाकाल के आशीर्वाद से न सिर्फ उनका प्रदर्शन सुधरेगा, बल्कि टीम इंडिया सीरीज भी अपने नाम करेगी।

सीरीज 1-1 से बराबर, दोनों के पास मौका

शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत की घरेलू सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज है, जिसे टीम जीतना चाहेगी। भारत ने पहला मैच 4 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली। अब निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

महाकाल परिसर में उमड़ी भीड़, सेल्फी की होड़

दर्शन के बाद मंदिर परिसर से बाहर निकलते ही विराट कोहली के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी उनके साथ नजर आए।

कुलदीप यादव बोले—महाकाल की कृपा से वर्ल्ड कप में भी करेंगे अच्छा

महाकाल मंदिर में पूजा के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दर्शन का अनुभव बेहद सुकून देने वाला रहा। उन्होंने कहा, “पूरी टीम आई थी, अच्छा लगा। महाकाल जी की कृपा रही तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम अच्छा करेगी।”
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कुलदीप ने कहा कि दोनों क्रिकेट के लीजेंड हैं और उनके साथ खेलने से टीम को ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button