छत्तीसगढ़

आज रायपुर में क्रिकेट महायुद्ध: IND–NZ टी-20, पार्किंग और ट्रैफिक प्लान तय

IND vs NZ दूसरा T20 आज रायपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया 2-0 की बढ़त के इरादे से उतरेगी। जानें संभावित टीमें, पिच रिपोर्ट, ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था।

रायपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 जनवरी को रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में दर्शक रायपुर पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और क्रिकेट संघ ने विशेष यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।

विजय अभियान जारी रखने उतरेगा भारत

नागपुर में पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 48 रन से जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी।

पहले मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और गेंदबाजों ने कीवी टीम को 200 रन के भीतर समेट दिया।

अभिषेक–संजू से फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद

नागपुर टी-20 में अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेली थी। रायपुर में भी उनसे और संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

हालांकि पहले मैच में इशान किशन और संजू का प्रदर्शन खास नहीं रहा, ऐसे में दूसरे टी-20 में श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

स्पिन ट्रैक पर भारत की रणनीति

रायपुर की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती है। ऐसे में अंतिम एकादश में बदलाव संभव है। शिवम दुबे की जगह कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी शानदार लय में है।

न्यूजीलैंड की वापसी की कोशिश

पहले मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड कप्तान मिशेल सैंटनर टीम संयोजन में बदलाव कर सकते हैं। टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

संभावित टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फॉल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।

दर्शकों के लिए ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था

  • रायपुर शहर से आने वाले दर्शक: तेलीबांधा थाना तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → साईं अस्पताल/सेंध तालाब पार्किंग।
  • बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद: NH-53 → मंदिर हसौद → नवागांव → परसदा/कोसा पार्किंग।
  • धमतरी–जगदलपुर मार्ग: अभनपुर, केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक → सेंध तालाब/साईं अस्पताल पार्किंग।
  • दुर्ग–भिलाई: टाटीबंध, रिंग रोड, तेलीबांधा तिराहा → NH-53 → नया रायपुर मार्ग।
  • A से G तक के पार्किंग पासधारी वाहन सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर सीधे निर्धारित पार्किंग जोन में जा सकेंगे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अनुसार, पहली पारी खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को एंट्री नहीं मिलेगी।

  • 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स तैनात
  • 45 क्रिकेट संघ अधिकारी सुरक्षा में
  • 13 गेट पर लोहे की रेलिंग
  • एंट्री गेट्स पर पुलिस, बाउंसर्स और क्रिकेट संघ की संयुक्त निगरानी
  • पिछले वनडे के अनुभव को देखते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।

टिकटों की स्थिति

मैच के टिकट ₹800 से ₹25,000 तक रखे गए थे। शुरुआती तीन दिनों में बिक्री धीमी रही, लेकिन चौथे दिन सभी 35,000 टिकट बिक गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button