छत्तीसगढ़

हर्री स्टेशन पर रेल रोको— स्टॉपेज बंद होने से भड़का जनआक्रोश

हर्री रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन। कोरोना के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव बहाल करने की मांग, 50 पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित, DRM बिलासपुर को ज्ञापन।

गौरेला–पेण्ड्रा–मरवाही. Indian National Congress की जिला इकाई के नेतृत्व में पेंड्रा रोड–अनूपपुर रेल मार्ग पर स्थित Harri Railway Station में रेल रोको आंदोलन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोरोना काल के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया, जिससे क्षेत्र की जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना काल से पहले जिन ट्रेनों का हर्री स्टेशन पर नियमित ठहराव था, उन्हें यथावत बहाल किया जाए। इसी मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आंदोलन को देखते हुए स्टेशन परिसर में Railway Protection Force, Government Railway Police तथा स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं।

50 पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित: कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जानबूझकर हर्री स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज बंद किया गया है। इसके चलते स्टेशन से जुड़े लगभग 50 पंचायतों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। नेताओं के अनुसार, यात्रियों को मजबूरी में पेंड्रा रोड या अनूपपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है, जो बीमारों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत कष्टदायक है।

DRM बिलासपुर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने Divisional Railway Manager Bilaspur को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पूर्व की तरह हर्री स्टेशन पर निम्न ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जाए:

  • बिलासपुर–रीवा–बिलासपुर
  • बिलासपुर–इंदौर–बिलासपुर
  • बिलासपुर–भोपाल–बिलासपुर
  • बिलासपुर–चिरमिरी–बिलासपुर

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि जनहित को देखते हुए यदि मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button