मध्यप्रदेश में प्रशासनिक विस्तार, शासन ने नई तहसील को दी मंजूरी
मध्यप्रदेश शासन ने ग्वालियर जिले के पिछोर को उप तहसील से तहसील का दर्जा दिया। पूजा यादव बनीं पहली तहसीलदार, ग्रामीणों को मिला बड़ा प्रशासनिक लाभ।

मध्यप्रदेश शासन ने पिछोर को उप तहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा देने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह निर्णय ग्वालियर जिले के प्रशासनिक ढांचे को और सशक्त बनाएगा। शासन के आदेश के साथ ही मौजूदा नायब तहसीलदार पूजा यादव को पिछोर की पहली तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
पूर्व घोषणा पर लगी मुहर
गौरतलब है कि पिछोर नगर परिषद को तहसील का दर्जा देने की घोषणा पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा की जा चुकी थी। सोमवार को राज्य शासन ने इस घोषणा को औपचारिक रूप देते हुए आदेश जारी कर दिया।
1965 में थी तहसील, अब फिर मिला दर्जा
इतिहास पर नजर डालें तो सन 1965 में पिछोर तहसील हुआ करता था। बाद में जब डबरा को तहसील का दर्जा दिया गया, तब पिछोर को उप तहसील बना दिया गया था। अब एक बार फिर पिछोर को तहसील का दर्जा मिलने से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों को बड़ी राहत
तहसील बनने के बाद पिछोर एवं बिलौआ क्षेत्र के ग्रामीणों को अब राजस्व से जुड़े मामलों के लिए डबरा नहीं जाना पड़ेगा। भूमि रिकॉर्ड, नामांतरण, सीमांकन और अन्य प्रशासनिक कार्य अब पिछोर में ही पूरे हो सकेंगे। इससे समय और संसाधनों दोनों की बचत होगी।
ग्वालियर जिले में अब 9 तहसीलें
पिछोर को तहसील बनाए जाने के बाद ग्वालियर जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। इनमें शामिल हैं—
ग्वालियर, डबरा, भितरवार, चीनौर, घाटीगांव, तानसेन, मोरार और पिछोर।
पूजा यादव बनीं पिछोर की पहली तहसीलदार
यहां पदस्थ नायब तहसीलदार पूजा यादव को ही तहसीलदार बनाए जाने पर नगर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गुलमेर खान, अर्जुन यादव, दीपक पटसारिया, रहीश खान, राम जानकी, राजेश पंडा, प्रमोद पांडे, प्रमोद यादव, कल्लू खान सहित अनेक नागरिकों ने उन्हें बधाई दी।




