अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलियों की गूंज, ब्राउन कैंपस में दो की मौत
अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में स्थित प्रोविडेंस शहर के प्रतिष्ठित ब्राउन विश्वविद्यालय में शनिवार अपराह्न हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है।
न्यूयॉर्क. अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में स्थित प्रोविडेंस शहर के प्रतिष्ठित ब्राउन विश्वविद्यालय में शनिवार अपराह्न हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
कैंपस में चलीं कई गोलियां
प्रोविडेंस पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि ब्राउन यूनिवर्सिटी के इलाके में कई राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की सक्रिय जांच शुरू कर दी गई है और लोगों से अगली सूचना तक सुरक्षित स्थानों पर रहने या उस इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।
विद्यार्थियों को अलर्ट मैसेज
शाम करीब 4:20 बजे विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को एक आपातकालीन टेक्स्ट संदेश भेजा, जिसमें परिसर में शूटर की मौजूदगी की चेतावनी दी गई। अलर्ट में छात्रों को अपने दरवाजे बंद रखने, मोबाइल फोन साइलेंट करने और अगली सूचना तक सुरक्षित स्थान पर छिपे रहने के निर्देश दिए गए।
‘भागो, छिपो या लड़ो’ की सलाह
विश्वविद्यालय की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि आत्मरक्षा के अंतिम उपाय के तौर पर विद्यार्थी स्थिति के अनुसार भागने, छिपने या लड़ने का विकल्प अपनाएं। यह सलाह अमेरिका में सक्रिय शूटर की घटनाओं के दौरान अपनाए जाने वाले मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
अकादमिक क्षेत्र के पास हुई घटना
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के एक अकादमिक और अनुसंधान क्षेत्र के नजदीक हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया गया।
राष्ट्रपति ट्रंप को दी गई जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है। फिलहाल हालात पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।




