धर्म ज्योतिष
आर्थिक तंगी से छुटकारा: जानिए फेंगशुई का बेहद आसान उपाय
अगर अच्छी कमाई के बावजूद पैसा हाथ में नहीं टिकता, तो फेंगशुई के कुछ आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। मेनगेट पर चावल की पोटली और अन्य उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर धन स्थिरता बढ़ाते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि अच्छी-खासी कमाई होने के बावजूद भी पैसा हाथ में टिक नहीं पाता। इसके पीछे फालतू खर्चे, गलत आर्थिक फैसले या फिर घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा जैसी वजहें मानी जाती हैं। अगर आप भी बार-बार पैसों की तंगी या धन हानि की समस्या से जूझ रहे हैं, तो फेंगशुई का एक सरल उपाय आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
फेंगशुई के अनुसार, घर में रखी हर वस्तु हमारे जीवन को प्रभावित करती है। सही स्थान पर रखी चीजें सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं, जबकि गलत प्लेसमेंट धन हानि और आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकता है।
फेंगशुई का आसान उपाय
- फेंगशुई के इस उपाय से पैसे की बर्बादी और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
- मुठ्ठी भर चावल लें और उसे साफ व नए लाल कपड़े में बांध लें।
- इस पोटली को घर के मेनगेट के बाहर बाईं ओर टांग दें।
- मान्यता है कि यह दिशा धन को रोकने और स्थिर करने की शक्ति रखती है तथा इसे धन स्थान का प्रतीक माना जाता है।
- फेंगशुई के अनुसार, चावल की यह पोटली घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और धन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक होती है। इसे एक सप्ताह तक वहीं रहने दें, इसके बाद घर के बाहर किसी पेड़ के पास रख दें।
मेनगेट पर लगा सकते हैं ये चीजें
- फेंगशुई के अनुसार, मेनगेट पर कुछ वस्तुएं लगाने से भी नकारात्मकता दूर होती है—
- विंड चाइम लगाने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है।
- मनी प्लांट या बैंबू प्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बढ़ती है।
- मेनगेट के ऊपर छोटा सा शीशा लगाने से बाहर की नकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाती।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित हैं। हम इनके पूर्णतः सत्य या वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित होने का दावा नहीं करते।




