एआई सुपरपावर बनने की राह पर भारत: प्रो. ओ.पी. व्यास
नवा रायपुर के ट्रिपल आईटी में डिजिटल इंडिया जागरूकता कार्यशाला आयोजित। भारत एआई इम्पैक्ट समिट-2026 को लेकर एआई, स्टार्टअप और नवाचार पर विशेषज्ञों ने रखे विचार।

रायपुर. विद्यार्थियों और शिक्षकों को डिजिटल इंडिया की प्रमुख पहलों से अवगत कराने के उद्देश्य से नवा रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी के सभागार में एक दिवसीय डिजिटल इंडिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नई दिल्ली में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले भारत एआई इम्पैक्ट समिट-2026 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संपन्न हुई।
एआई एजेंट्स भविष्य की दिशा तय करेंगे: प्रो. ओम प्रकाश व्यास
कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश व्यास, निदेशक ट्रिपल आईटी ने कहा कि तेजी से बदलती तकनीक के दौर में विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) केवल चैटबॉट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में AI एजेंट्स स्वतः निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में एआई का उपयोग मुख्यतः विकसित देशों में अधिक है, लेकिन डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत जल्द ही एआई के क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनेगा।
स्टार्टअप और इनोवेशन में एआई का उपयोग जरूरी: प्रभात मलिक
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक ने कहा कि एआई का उपयोग केवल पढ़ाई तक सीमित न रखते हुए स्टार्टअप और इनोवेशन में किया जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों की समस्या-समाधान क्षमता और नई सोच विकसित होगी, जो आगे चलकर सही इंडस्ट्री चयन और प्रोफेशनल करियर के विकास में सहायक होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को चिप्स में इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का भी आमंत्रण दिया।
तकनीकी नवाचार से सशक्त भारत का आह्वान
आईआईएसईआर डाटा साइंस सेंटर के सलाहकार अतुल त्रिपाठी ने युवाओं को नवीन सोच अपनाने और तकनीकी नवाचार के माध्यम से देश को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए भी उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग से नवाचार की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
तीन सत्रों में हुई कार्यशाला, कई विशेषज्ञ रहे मौजूद
यह कार्यशाला तीन सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें ट्रिपल आईटी अकादमिक शाखा के डीन प्रोफेसर निवास के. जी., चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल, एआई वैज्ञानिक हर्षित कुमार, आईआईटी के डॉ. सौम्यजीत प्रमाणिक, चिप्स के संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो तथा एन.ई.जी.डी. (भारत सरकार) के प्रतिनिधि डॉ. आशीष जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न तकनीकी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।




