दिल्लीराज्य

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: 94 जगहों पर रेड, 70 गिरफ्तार

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी में किसी बड़ी साजिश की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर करारा प्रहार किया है। दक्षिण‑पूर्वी दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट के दौरान ‘ऑपरेशन कवच-12’ के तहत एक साथ 94 स्थानों पर छापेमारी कर 70 लोगों को गिरफ्तार किया है।

78 विशेष टीमों ने एक साथ की कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी को लेकर पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियों की इनपुट मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। इसी क्रम में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले में 78 विशेष टीमों का गठन किया गया और संवेदनशील इलाकों में एक साथ छापेमारी की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली। जांच में कुछ गाड़ियों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी भी बरामद की गई है।

बड़ी साजिश की आशंका, गहन पूछताछ जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कई लोग पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं और गणतंत्र दिवस से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं थी।

पुलिस का साफ संदेश: सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन कवच-12’ का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और किसी भी तरह की साजिश को नाकाम करना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आम जनता से अपील

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि 26 जनवरी का पर्व शांति और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button