CM विष्णु देव साय ने जारी की ऊर्जा बदलाव पर अहम रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ के ‘एनर्जी ट्रांज़िशन’ का मिला नया रोडमैप
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट (IISD) और स्वनिति इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं ने सौजन्य मुलाकात की।

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट (IISD) और स्वनिति इनिशिएटिव के शोधकर्ताओं ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट “मैपिंग इंडियाज स्टेट लेवल एनर्जी ट्रांज़िशन: छत्तीसगढ़” का विमोचन किया।
नवीकरणीय ऊर्जा व सतत विकास पर विस्तृत चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री साय ने शोधकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ में नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा सुरक्षा, और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में—
- सौर ऊर्जा,
- हरित हाइड्रोजन,
- ऊर्जा दक्षता से जुड़े नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
कोयला जिलों की ‘एनर्जी ट्रांज़िशन वल्नरेबिलिटी’ पर व्यापक इंडेक्स प्रस्तुत
शोधकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भारत के 52 कोयला उत्पादक जिलों की एनर्जी ट्रांज़िशन वल्नरेबिलिटी पर आधारित एक व्यापक इंडेक्स भी प्रस्तुत किया।
इंडेक्स में दर्शाया गया है कि पारंपरिक कोयला आधारित क्षेत्रों में जस्ट ट्रांज़िशन—यानी आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से न्यायपूर्ण बदलाव—कितना आवश्यक है।
शोधकर्ताओं के अनुसार यह इंडेक्स—
- भविष्य की चुनौतियों,
- रोजगार संरचना,
- वैकल्पिक आजीविका के अवसरों का एक महत्वपूर्ण संकेतक है, जो पुराने कोयला क्षेत्रों के लिए नीतिगत दिशा तय करने में मदद करेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा ऊर्जा विभाग के सचिव रोहित यादव भी मौजूद रहे।




