सीएम रेखा गुप्ता बोलीं – ‘पलूशन एक दिन में खत्म होने वाली समस्या नहीं’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि राजधानी में प्रदूषण और स्मॉग कोई एक दिन में पैदा हुई समस्या नहीं है, बल्कि यह बरसों से चली आ रही एक गंभीर लिगेसी प्रॉब्लम है, जिसे किसी जादू की छड़ी से रातों-रात खत्म नहीं किया जा सकता।

नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि राजधानी में प्रदूषण और स्मॉग कोई एक दिन में पैदा हुई समस्या नहीं है, बल्कि यह बरसों से चली आ रही एक गंभीर लिगेसी प्रॉब्लम है, जिसे किसी जादू की छड़ी से रातों-रात खत्म नहीं किया जा सकता। प्रदूषण से जुड़े सवालों का जवाब दे रही थीं।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में पलूशन आज की समस्या नहीं है। यह वर्षों से चली आ रही समस्या है, जिसमें कई फैक्टर काम करते हैं—परिवहन, ओपन बर्निंग, धूल, निर्माण कार्य और अन्य कारण। यह एक रेगुलर और लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे समय लगते हुए ही खत्म किया जा सकता है।”
आबादी और ट्रैफिक से बढ़ी मुश्किलें
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक बहुत बड़ा महानगर है, जहां आबादी लगातार तेजी से बढ़ रही है। पराली जलाने के साथ-साथ बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या ने राजधानी के प्रदूषण संकट को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले आज ट्रैफिक कई गुना ज्यादा है, जिसका सीधा असर दिल्ली की हवा पर पड़ा है।
‘10 महीनों में पिछली सरकारों से ज्यादा तेज काम’
सीएम रेखा गुप्ता ने भरोसा जताया कि पिछले 10 महीनों में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे तेज और प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि 10 महीनों में हमने पलूशन की समस्या पर जितनी तेजी से काम किया है, उतनी तेजी पहले की सरकारों ने नहीं की।”
रेगुलर प्रोसेस है पलूशन कंट्रोल
सीएम ने साफ किया कि प्रदूषण को खत्म करना कोई तात्कालिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला अभियान है, जिसमें केंद्र, राज्य, पड़ोसी राज्यों और आम जनता सभी की भूमिका जरूरी है। सरकार लगातार पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठा रही है।




