मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का तीसरा चरण शुरू, सीएम साय ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

बीजापुर. छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा के तृतीय चरण का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए बीजापुर जिले को दो नई बस सेवाओं की सौगात दी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों में आवागमन को सुगम बनाना और परिवहन सुविधाओं का विस्तार करना है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवाओं को मिलेगा बल
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर जिलेवासियों तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बस सेवा प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सेवा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करेगी। यह पहल सुदूर एवं आदिवासी अंचलों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
तृतीय चरण में शुरू हुए प्रमुख बस मार्ग
तृतीय चरण के अंतर्गत बीजापुर जिले में निम्नलिखित मार्गों पर बस संचालन प्रारंभ किया गया—
- कचलारम–जगदलपुर (तोयनार–धनोरा मार्ग होते हुए)
- कोतापाल–बीजापुर–नैमेड
- भैरमगढ़–गीदम (एक फेरा वापसी), प्रतिदिन कुल 190 किमी
- पामेड़–बीजापुर (कोण्डापल्ली–तर्रेम–बासागुड़ा–आवापल्ली मार्ग होते हुए), कुल 104 किमी
- वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सुदूर एवं आदिवासी क्षेत्रों को नियमित परिवहन सुविधा
इस अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामीण बस सेवा के शुरू होने से बीजापुर जिले के सुदूर एवं आदिवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ और नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे दैनिक आवागमन के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।




