उत्तर प्रदेश

डबल इंजन विकास: सोलर पार्क रफ्तार में, डिफेंस कॉरिडोर ने लिया आकार

योगी सरकार के प्रयासों से बुंदेलखंड में विकास की रफ्तार तेज। झांसी डिफेंस कॉरिडोर, गरौठा सोलर पार्क, न्यू झांसी फेज-1 और लिंक एक्सप्रेसवे सहित कई बड़ी परियोजनाएं 2025 में जमीन पर उतरीं।

झांसी. योगी आदित्यनाथ सरकार की बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद अब जमीनी स्तर पर साफ दिखाई देने लगी है। वर्ष 2025 में कई बड़ी परियोजनाओं ने न सिर्फ गति पकड़ी, बल्कि उनके क्रियान्वयन में भी उल्लेखनीय तेजी आई। डिफेंस कॉरिडोर, गरौठा सोलर पार्क, न्यू झांसी फेज-1, जालौन–झांसी लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी–ओरछा फोरलेन सड़क जैसे प्रोजेक्ट्स ने पूरे क्षेत्र में बदलाव की बयार को मजबूत किया है।

डिफेंस कॉरिडोर ने पकड़ी रफ्तार

झांसी के गरौठा क्षेत्र में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए ग्राम पंचायत झबरा के निकट गुरसराय–एरच रोड पर 132/33 केवी बिजली सब-स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इससे डिफेंस कॉरिडोर के साथ-साथ जुझारपुरा पेयजल परियोजना और आसपास के उपकेंद्रों को भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की यूनिट की स्थापना शुरू हो चुकी है। वहीं डब्लूबी इलेक्ट्रॉनिक ने भी अपनी यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 14 इकाइयों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। छह गांव—एरच, गेंदा कबूला, कठरी, लभेरा, इसकिल और झबरा—की 1034 हेक्टेयर भूमि पर यह डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है।

गरौठा सोलर पार्क के काम ने पकड़ी तेज़ी

बुंदेलखंड को सोलर पावर हब के रूप में विकसित करने के प्रयासों को 2025 में नई रफ्तार मिली है। झांसी जिले की गरौठा तहसील में बन रहे 600 मेगावाट सोलर पावर पार्क के लिए डेवलपर का चयन हो चुका है।

करीब 2700 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस पार्क के लिए 99 प्रतिशत लीज एग्रीमेंट पूरे हो चुके हैं और 2650 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसमें 2000 से अधिक किसानों की भूमि शामिल है।

आठ गांव—सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खदौरा और मोती कटरा—में फैली इस परियोजना का कार्य टुस्को लिमिटेड को सौंपा गया है।

साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की स्थापना का काम उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जबकि इंटरनल पावर इवैक्यूएशन सिस्टम के तहत दो पुलिंग सब-स्टेशन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड बना रही है।

अन्य प्रमुख परियोजनाओं पर भी तेज़ प्रगति

झांसी के रक्सा क्षेत्र में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए भूमि अधिग्रहण तेज़ी से चल रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जालौन से झांसी तक 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है।

न्यू झांसी फेज-1 के तहत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना की शुरुआत हो चुकी है और भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसके अलावा झांसी से ओरछा तक की सड़क को टू-लेन से फोर-लेन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल चुकी है। अक्टूबर 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट बने अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।

2025 में विकास की नई तस्वीर

साल 2025 में बुंदेलखंड की कई योजनाएं और परियोजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर आकार लेती दिखाई दीं। इन प्रयासों से न सिर्फ बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है, बल्कि रोजगार, निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button