BPL संकट गहराया: खिलाड़ियों ने रखी शर्त, नजमुल इस्लाम से माफी नहीं तो बायकॉट जारी
BPL बायकॉट पर बांग्लादेशी खिलाड़ी अड़े, नजमुल इस्लाम की सार्वजनिक माफी तक नहीं खेलेंगे। BCB पर बढ़ा दबाव, मैचों का शेड्यूल बदला।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के बायकॉट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने साफ कर दिया है कि जब तक Bangladesh Cricket Board के डायरेक्टर Najmul Islam खिलाड़ियों के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक वे मैदान पर नहीं उतरेंगे।
खिलाड़ियों ने गुरुवार शाम बयान जारी कर कहा कि इसी विवाद के चलते दिन में भारी ड्रामा हुआ और Bangladesh Premier League तथा ढाका क्रिकेट लीग के मुकाबले रद्द करने पड़े।
फाइनेंस कमेटी से हटे, लेकिन खिलाड़ी संतुष्ट नहीं
हालांकि बीसीबी ने नजमुल इस्लाम को बोर्ड की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया है, लेकिन खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें डायरेक्टर पद से भी हटाया जाए। इसके साथ ही सार्वजनिक माफी को लेकर खिलाड़ी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
ESPNcricinfo के मुताबिक यह विवाद अभी भी खिलाड़ियों और बीसीबी अध्यक्ष Aminul Islam के बीच बातचीत का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। खिलाड़ियों की ओर से वार्ता Cricketers Welfare Association of Bangladesh (CWAB) के प्रमुख Mohammad Mithun कर रहे हैं।
बंद कमरे की माफी से भड़के खिलाड़ी
गुरुवार शाम फोन कॉल पर अमीनुल इस्लाम ने कहा कि नजमुल इस्लाम केवल बंद कमरे की बैठक में ही माफी मांग सकते हैं। इस बात से कॉल पर मौजूद कई सीनियर खिलाड़ी नाराज और निराश हो गए।
इसके बाद CWAB ने प्रेस रिलीज जारी कर साफ कहा कि यदि नजमुल इस्लाम सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेते हैं, तो खिलाड़ी शुक्रवार से BPL में खेलना शुरू कर देंगे और बायकॉट खत्म कर देंगे। डायरेक्टर पद से हटाने की प्रक्रिया में समय लगने पर भी खिलाड़ी इंतजार को तैयार हैं, बशर्ते प्रक्रिया आगे बढ़ती दिखे।
CWAB के बयान की अहम बातें
CWAB ने कहा कि—
- नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी चेयरमैन पद से हटाने का फैसला स्वागतयोग्य है।
- डायरेक्टर पद से हटाने की प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसे स्वीकार किया जाएगा।
- लेकिन खिलाड़ियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से दिए गए अपमानजनक बयानों के लिए पब्लिक सॉरी अनिवार्य है।
- माफी और प्रक्रिया जारी रहने पर शुक्रवार से खिलाड़ी मैदान में लौटने को तैयार हैं।
- हालांकि अमीनुल इस्लाम के साथ हुई बातचीत में मौजूद कुछ लोगों ने ESPNcricinfo को बताया कि इस विवाद के जल्दी सुलझने की उम्मीद कम है।
क्या तय समय पर आगे बढ़ पाएगा BPL?
- गुरुवार रात BCB ने नोटिस जारी कर बताया कि 15 जनवरी के मैच 16 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि 16 और 17 जनवरी के मैच एक दिन आगे बढ़ा दिए गए हैं।
- इसके अलावा एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 मुकाबले 19 की जगह 20 जनवरी को होंगे।
- इस बायकॉट को कई टीमों के कप्तानों और कोचों का समर्थन मिला है, जिनमें Najmul Hossain Shanto, Mehidy Hasan Miraz, महेदी हसन और कोच खालिद महमूद शामिल हैं।




