बीजापुर में नाव दुर्घटना से हड़कंप, इंद्रावती नदी में 4 लोग लापता
बीजापुर में इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता। बाजार से लौटते समय हादसा, नगर सेना ने मोटर बोट से तलाश अभियान शुरू किया।

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। डोंगी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे उसपरी झिल्ली घाट पर हुआ।
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
सभी पीड़ित इंद्रावती नदी के पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वे बाजार से खरीदारी कर डोंगी के जरिए अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान डोंगी अनियंत्रित होकर पलट गई और चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए।
प्रशासन और राहत टीमें मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। तहसीलदार सूर्यकांत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। नगर सेना (होमगार्ड) को भी सूचित किया गया, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी की गई।
मोटर बोट से तलाश अभियान शुरू
नगर सेना की टीम ने बुधवार सुबह मोटर बोट की सहायता से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। नदी में तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि तलाश अभियान लगातार जारी है।
डोंगी ही एकमात्र साधन, पहले भी हो चुके हैं हादसे
इंद्रावती नदी के पार बसे दर्जनों गांवों के लिए पीडीएस राशन लाने और बाजार आने-जाने का डोंगी ही मुख्य साधन है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस नदी के विभिन्न घाटों पर हर वर्ष डोंगी पलटने की घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।




