बिहार बना ग्रोथ इंजन: विकास दर 13% के पार, अर्थव्यवस्था में तेजी
बिहार की विकास दर 13.09% पहुंची, प्रति व्यक्ति GSDP 76,490 रुपये हुआ। 357 विकास योजनाओं पर 16,887 करोड़ का निवेश, युवाओं और पंचायत विकास पर विशेष जोर।

पटना. बिहार की अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2024-25 में मजबूत रफ्तार पकड़ी है। राज्य की विकास दर वर्तमान मूल्य पर 13.09 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि स्थिर मूल्य पर यह 8.64 प्रतिशत रही। यह जानकारी राज्य के योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने दी। मंत्री ने बताया कि बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्तमान मूल्य पर बढ़कर 76,490 रुपये प्रति व्यक्ति हो गया है। वहीं, स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति GSDP 40,973 रुपये रहा है।
357 विकास योजनाओं को मंजूरी, 16,887 करोड़ का निवेश
योजना एवं विकास मंत्री ने कहा कि राज्य की 357 विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिन पर कुल 16,887 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक इन योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वे बुधवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
युवाओं और स्थानीय विकास योजनाओं पर फोकस
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत 8.76 लाख युवाओं को सहायता दी गई है। इस मद में अब तक 1,267 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
वहीं, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 72,206 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जबकि 17,621 योजनाओं पर तेजी से काम जारी है। पूर्ण योजनाओं पर 3,634 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
सांसद निधि योजनाओं में भी प्रगति
- 18वीं लोकसभा सांसदों की अनुशंसा पर 1,108 योजनाएं पूर्ण
- खर्च: 117.65 करोड़ रुपये
- राज्यसभा सांसदों की अनुशंसा पर 2,914 योजनाएं पूर्ण
- खर्च: 261.95 करोड़ रुपये
पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को मिली रफ्तार
- मंत्री ने बताया कि षष्ठम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर 2,000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
- राज्य योजना अंतर्गत 1,162 पंचायत सरकार भवन पहले ही पूरे
- पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 293 भवन निर्मित
- इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव मयंक बरबड़े और निदेशक रंजीत कुमार भी उपस्थित रहे।




