फिर टॉप पर अयोध्या: IGRS रैंकिंग में परिक्षेत्र सहित पांचों जिलों को पहला स्थान
IGRS मासिक रैंकिंग में अयोध्या परिक्षेत्र फिर नंबर-1। सभी पांच जिलों ने 100% अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर।

अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस विभाग की सुदृढ़ व्यवस्था और प्रभावी कार्यप्रणाली से दिव्य-भव्य अयोध्या में सुशासन, सुरक्षा और मर्यादा का वातावरण और मजबूत हुआ है। प्रदेश पुलिस की जन शिकायत निस्तारण प्रणाली (IGRS) की मासिक रैंकिंग में अयोध्या परिक्षेत्र ने एक बार फिर प्रथम स्थान हासिल किया है। एडीजी/आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार के कुशल निर्देशन और IGRS टीम की अथक मेहनत से यह उपलब्धि संभव हुई है।
पांचों जिले भी अव्वल, शत-प्रतिशत अंक
सबसे खास बात यह है कि परिक्षेत्र के सभी पांच जिले—अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी और सुल्तानपुर— ने भी अपने-अपने स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की है। नोट: सभी जिलों ने 100% प्राप्तांक हासिल किए।
जीरो टॉलरेंस नीति का असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति और जन-शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर के चलते प्रदेशभर में IGRS पर शिकायतों का तेजी से समाधान हो रहा है। अयोध्या परिक्षेत्र में यह सफलता टीमवर्क, अधिकारियों की सक्रियता, शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि फीडबैक और डिफॉल्ट मामलों को न्यूनतम रखने का परिणाम है।
एडीजी/आईजी प्रवीण कुमार का बयान
एडीजी/आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि IGRS टीम की मेहनत, सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और थाना प्रभारियों की समर्पण भावना का नतीजा है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। हमारा लक्ष्य है कि अयोध्या परिक्षेत्र हर महीने इसी तरह अव्वल रहे और जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हो।
पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा
लगातार अव्वल रैंकिंग से परिक्षेत्र के पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। थानों पर त्वरित समाधान, फॉलो-अप और फीडबैक की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया गया है। रामनगरी अयोध्या सहित पूरे परिक्षेत्र में पर्यटन व धार्मिक आयोजनों के कारण शिकायतों की संख्या अधिक रहती है, इसके बावजूद टीम ने चुनौती को अवसर में बदला—यह उपलब्धि अन्य परिक्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक है।
- रैंकिंग (क्रमवार)
- बाराबंकी
- अयोध्या
- अमेठी
- अम्बेडकरनगर
- सुल्तानपुर




