मां की नाराज़गी पर मुस्कुराए अनुपम खेर: बोले, जब तक डांट पड़ेगी सब ठीक है
सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर जितने लोकप्रिय हैं, उतना ही उन्होंने अपनी मां दुलारी खेर को भी फेमस कर दिया है।

मुंबई. सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर जितने लोकप्रिय हैं, उतना ही उन्होंने अपनी मां दुलारी खेर को भी फेमस कर दिया है। कुछ दिनों पहले दुलारी के गिरने से लगी गंभीर चोट ने फैंस को चिंतित कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर अपडेट साझा किया है।
वीडियो में दुलारी की नाराज़गी और मम्मी-बेटे की मस्ती
अनुपम खेर ने एक बार फिर अपनी मां और भाई राजू के साथ बातचीत का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दुलारी अनुपम से नाराज़ दिखती हैं— वे कहती हैं कि अनुपम उनसे मिलने नहीं आते अनुपम समझाते हैं कि वे मुंबई से बाहर रहते हैं, इसलिए फोन पर ही बात हो पाती है इस पर दुलारी तुरंत कहती हैं कि उन्हें कोई फोन भी नहीं करता राजू मज़ाक में बोलते हैं कि मां को नाराज़ होने का मौका चाहिए, लेकिन उन्हें सही टॉपिक नहीं मिल रहा।
पैर की चोट दिखाते हुए बोलीं दुलारी: “लगनी थी तो लग गई”
अनुपम बताते हैं कि मां की चोट के बारे में कई लोग पूछ रहे थे। तभी दुलारी अपने पैर की सूजी हुई चोट दिखाती हैं और कहती हैं—
“लोग पूछते हैं कैसे लगी? अरे लगनी थी तो लग गई!” अनुपम उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं कि “निक्की-निक्की बारिश हो रही थी, इसलिए ध्यान नहीं दिया और गिर गईं।”
अनुपम का कैप्शन: “जब तक मां डांटती रहें, सब नॉर्मल है”
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा— “मां की चोट तो ठीक हो रही है, मगर मां का बिना बात के डांटना जारी है। दरअसल जब तक मां डांटेंगी, इसका मतलब है सब कुछ नॉर्मल है।”
वे आगे जोड़ते हैं— “भाई साहब ने ठंड की वजह से निक्कर पहनना छोड़ दिया है और मूंछें काली कर ली हैं। बाकी वही कहानी, जो लगभग हर भारतीय घर में होती है।”
सोशल मीडिया पर दुलारी के वीडियो को मिलता है खूब प्यार
अनुपम खेर अक्सर अपनी मां दुलारी, भाई राजू और भाभी के साथ मज़ेदार वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। उनकी मासूमियत और प्यारी बातों को फैंस खूब पसंद करते हैं। दुलारी की सेहत को लेकर फैंस लगातार अपडेट पूछते हैं और उन पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं।
‘तन्वी: द ग्रेट’ को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
हाल ही में अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ को ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मान मिलने पर खुशी जताई थी। यह फिल्म अनुपम खेर द्वारा निर्देशित है फिल्म को विदेशों में भी सराहना और सम्मान मिला इसे बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड से नवाज़ा गया इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी रखी गई थी




