मध्य प्रदेश

विकास का विज़न, मजबूत नेतृत्व: डॉ. यादव के काम की अमित शाह ने सराहना की

अमित शाह ने डॉ. मोहन यादव की क्षेत्रीय निवेश समिट पहल को बताया दूरदर्शी। ग्वालियर में ‘अभुदय : मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में बोले—संतुलित विकास से ही राज्य आगे बढ़ेगा।

भोपाल. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में संतुलित विकास के लिए क्षेत्रीय निवेश सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू करने को दूरदर्शी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की वैज्ञानिक और व्यवस्थित शुरुआत नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के माध्यम से की थी, जिससे राज्य में व्यापक निवेश आया।

‘अभुदय : मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में किया संबोधन

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में आयोजित ‘अभुदय : मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में संबोधन के दौरान अमित शाह ने क्लस्टर निवेश पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कॉन्क्लेव आयोजित कर निवेश के भूमिपूजन की जो श्रृंखला शुरू हुई है, वह आने वाले समय में राज्य के संतुलित विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

2 लाख करोड़ का निवेश, क्षेत्रीय विकास के लिए बड़ी उपलब्धि

अमित शाह ने कहा कि भले ही 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश देखने में छोटा लगे, लेकिन किसी एक क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्रीय संतुलन के बिना राज्य आगे नहीं बढ़ सकता, क्योंकि हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

पीएम मित्र पार्क से पारंपरिक फसलों को बढ़ावा

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मालवा, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में कपास लंबे समय से किसानों की प्रमुख फसल रही है, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। अब पीएम मित्र पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स से पारंपरिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ा है और कपास किसानों के लिए फिर से लाभकारी फसल बन रही है।

भौगोलिक स्थिति मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ताकत

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता उसकी भौगोलिक स्थिति है। यहां से देश के बड़े हिस्से तक कम परिवहन लागत में आपूर्ति संभव है। इस लाभ का पूरा उपयोग तभी होगा, जब राज्य में सिमेट्रिक इंडस्ट्री विकसित की जाए—दक्षिण, उत्तर (दिल्ली से जुड़े जिले), और पश्चिमी क्षेत्रों में समान रूप से उद्योग स्थापित हों।

संतुलित विकास की दिशा में मजबूत कदम

अमित शाह ने कहा कि इसी सोच के साथ डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्रीय निवेश समिट का आयोजन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि इस पहल ने मध्यप्रदेश के चहुंमुखी और संतुलित विकास की मजबूत नींव रखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button