विराट कोहली रिटायरमेंट पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज की प्रतिक्रिया, कही दिल छू लेने वाली बात
एलन डोनाल्ड ने कहा कि विराट कोहली ने टेस्ट से थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन उनकी फिटनेस और जुनून उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक क्रिकेट में बनाए रखेगा।

केपटाउन. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज Allan Donald का मानना है कि भारतीय क्रिकेट आइकन Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन उनकी फिटनेस, भूख और जुनून को देखते हुए वह 2027 के वनडे विश्व कप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे।
डोनाल्ड ने आईपीएल 2014-15 सत्र में Royal Challengers Bengaluru के गेंदबाजी कोच रहते हुए कोहली के साथ काम किया था और उन्होंने भारतीय स्टार की वर्क एथिक्स की जमकर सराहना की।
‘टेस्ट मैचों में विराट की कमी साफ महसूस होती है’
एलन डोनाल्ड ने कहा, “फिटनेस और खेल के प्रति जज्बे के मामले में मैंने विराट जितनी भूख किसी खिलाड़ी में नहीं देखी। वह खुद को फिट रखने के मामले में चैंपियन हैं। कोई भी उनके जितना कठिन अभ्यास नहीं करता। वह एक मशीन की तरह हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे सच में टेस्ट मैचों में उनकी कमी महसूस होती है। मुझे लगता है उन्होंने टेस्ट से थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि हम उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट और विश्व कप में खेलते देखेंगे।”
‘भारत में दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 विकेट’
आगामी टी20 विश्व कप पर बात करते हुए डोनाल्ड ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने एक संतुलित और मजबूत टीम चुनी है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
उन्होंने कहा, “भारत में यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है। वहां दुनिया के सबसे अच्छे टी20 विकेट हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए भारत में गेंदबाजी करना बहुत कठिन होता है। मैंने आईपीएल में देखा है कि पावरप्ले में रन रोकना कितना चुनौतीपूर्ण होता है।”
डोनाल्ड ने यह भी जोड़ा कि अगर गेंदबाज सोच-समझकर गेंदबाजी करें तो मैच में उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है और उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल तक पहुंचेगी।
SA20 लीग को लेकर उत्साहित हैं डोनाल्ड
59 वर्षीय एलन डोनाल्ड ने SA20 लीग की प्रगति पर खुशी जताते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट भविष्य में और बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि डरबन सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने का अनुभव उन्हें आईपीएल जैसा लगा।
“यह टूर्नामेंट अभी आईपीएल जितना बड़ा नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सर्वश्रेष्ठ मंच बन चुका है। यहां युवा खिलाड़ियों को दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है और माहौल वाकई शानदार है।”




